देशभर में अपना जनाधार खोती जा रही कांग्रेस ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। बीते दिनों हुए दो लोकसभा और पांच राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस ने अब राणनीतिकार प्रशांत किशोर का सहरा लिया है। प्रशांत किशोर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मुलाकात कर पूरा चुनावी प्लान तैयार किया है। जिसके तहत सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेताओं का एक पैनल बनाया है।
ये होगी प्रशांत किशोर की टीम
सोनिया गांधी द्वार बनाए गए पैनल में यानी प्रशांत किशोर की कमिटी में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, पी चिदंबरम, अंबिका सोनी, जयराम रमेश को शामिल किया है। पैनल के सदस्य हफ्ते भर में अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को भेजेगा।
पीके ने दिया सुझाव
सूत्रों की माने तो रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को यूपी, बिहार और ओडिशा में अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है। तो वही बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का सुझाव दिया है। सूत्रों का कहना है कि पीके के इस प्रापोजल पर राहुल गांधी ने अपनी सहमति जताई है। साथ ही पीके ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में 370 सीटों पर अपना पूरा फोकस कर लड़ने की बात कही है।
आपको बता दें कि कांग्रेस की बैठक पिछले तीन दिनों से जारी है। बैकठ में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी मौजूद रहीं। पहली बैठक 16 अप्रैल को, दूसरी बैठक 18 अप्रैल को और तीसरी बैठक आज 19 अप्रैल को हुई। तीनों बैठकों में सोनिया गांधी मौजूद रही थीं। सूत्रों का कहना है कि प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते है।