Advertisment

Soni Razdan: ''कॉल माय एजेंट''में टैलेंट एजेंट’ के किरदार में नजर आएंगी अभिनेत्री, इस दिन होगी रिलीज

Soni Razdan: ''कॉल माय एजेंट''में टैलेंट एजेंट’ के किरदार में नजर आएंगी अभिनेत्री, इस दिन होगी रिलीज Soni Razdan: The actress will be seen as a talent agent in "Call My Agent", to be released on this day

author-image
Bansal News
Soni Razdan: ''कॉल माय एजेंट''में  टैलेंट एजेंट’ के किरदार में नजर आएंगी अभिनेत्री, इस दिन होगी रिलीज

मुंबई। अभिनेत्री सोनी राजदान का कहना है कि “कॉल माय एजेंट: बॉलीवुड” में उनके किरदार ने उन्हें एक ‘टैलेंट एजेंट’ के जीवन का अनुभव करने का अवसर प्रदान किया। “राजी”, “साथी” और “खामोश” जैसी फिल्मों में काम कर चुकी राजदान एक श्रृंखला में दिखेंगी जो फ्रांस की एक लोकप्रिय श्रृंखला का भारतीय संस्करण है। उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में भूमिका की विशिष्टता को देखते हुए उन्होंने काम करने का फैसला लिया।

Advertisment

अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, “मैंने बहुत से किरदार निभाए हैं लेकिन इस तरह की भूमिका नहीं निभाई। इस उद्योग में रहते हुए आप हर रोज टैलेंट एजेंट को देखते हैं और उनके प्रति मेरे मन में हमेशा से इज्जत रही है। इस भूमिका को निभाने का मतलब था कि मैं चीजों की दूसरी तरफ खड़ी हूं और निश्चित ही यह आसान नहीं होता। आज मैं जीवन में जहां हूं उसके लिए मैं अपनी प्रबंधन टीम की बहुत आभारी हूं और मुझे पता है कि उद्योग में मेरे सहकर्मी भी इसे स्वीकार करते हैं।”

नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली श्रृंखला में राजदान ने ट्रेसा का किरदार निभाया है जो एक ‘टैलेंट एजेंट’ है। “कॉल माय एजेंट” नेटफ्लिक्स पर 29 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसका निर्माण ऐपलॉज एंटरटेनमेंट बनिजाय एशिया ने किया है।

Indian bollywood Netflix Asia aahana kumra Ayush Mehra call my agent call my agent bollywood Call My Agent Bollywood release Call My Agent Bollywood release date call my agent bollywood trailer soni razdan Applause Entertainment Banijay French Khamosh Raazi Razdan Saathi Treasa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें