/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsAppVideo2025-11-15at6.06.52PMonline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
Sonbhadra Mine collapse: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां खदान में बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि, पत्थर काटते समय चट्टान नीचे गिर गया। जानकारी के मुताबिक, खदान के अंदर करीब 15 मजदूर अंदर काम कर रहे थे। जिसमें से दो मजदूरों के मौत की पुष्टि हुई है। 15 से 18 मजदूर मलबे के अंदर दबे होने की आशंका है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsAppVideo2025-11-15at6.06.52PMonline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
जानकारी के मुताबिक, हादसा सोनभद्र बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है सीएम योगी के सभा स्थल से केवल पांच किलोमीटर पर यह हादसा हुआ है। अब तक दो मजदूर के मौत की पुष्टि हुई है, जहां कृष्णा माइनिंग वर्क्स के बिल्ली मारकुंडी खदान में अचानक पहाड़ दरक गया, घटना की सूचना पर NDRF को दे दी गई है राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें