/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sonbhadra-mine-accident-udpate-5-bodies-recovered-rescue-mission-continues-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- सोनभद्र खदान हादसे में मौत का आंकड़ा 5 पहुंचा
- NDRF–SDRF ने चार और मजदूरों के शव निकाले
- 75 टन चट्टान रेस्क्यू मिशन में बनी बड़ी बाधा
Sonbhadra Mine Accident Update: सोनभद्र खदान हादसे में राहत और बचाव कार्य लगातार तेज़ी से जारी है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ओबरा क्षेत्र स्थित बिल्ली मारकुंडी पत्थर खदान में 15 नवंबर को हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। सोमवार सुबह NDRF और SDRF की टीमों ने मलबे से चार और शव बरामद किए। इससे पहले रविवार को एक मजदूर का शव निकाला गया था। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मलबे के नीचे अभी भी कई मजदूर दबे हो सकते हैं, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन और चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
यह खौफनाक हादसा श्री कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में ड्रिलिंग के दौरान हुआ। जैसे ही ड्रिलिंग का काम चल रहा था, अचानक करीब 30 फीट लंबी-चौड़ी और लगभग 75 टन वजनी चट्टान टूटकर 300 फीट गहराई में गिर पड़ी।
उस समय खदान में 15 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। भारी चट्टान गिरते ही कई मजदूर उसके नीचे दब गए, जबकि कुछ जान बचाने में सफल रहे।
यह पूरा मामला तेजी से वायरल होते हुए Sonbhadra Mine Disaster, Obra Mine Collapse, और UP Mining Accident जैसे कीवर्ड के साथ लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
चार और शव बरामद, दो सगे भाई भी शामिल
रविवार देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक, रेस्क्यू टीमों ने जिन चार मजदूरों के शव निकाले, उनमें दर्दनाक रूप से दो सगे भाई शामिल हैं:
इंद्रजीत यादव (32)
संतोष यादव (30)
(दोनों पनारी गांव, कर्मसार टोला निवासी)
इसके अलावा:
रविंद्र उर्फ नानक (कचनरवा, कोन क्षेत्र)
एक अन्य मजदूर (पहचान जारी)
पहले दिन अमरेनिया निवासी राजू गोंड का शव निकाला गया था।
सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
चट्टान बनी बड़ी बाधा
मलबे के बीच मौजूद वह विशाल चट्टान राहत कार्य में सबसे बड़ी रुकावट है।
NDRF–SDRF टीमों का कहना है कि:
चट्टान हटाए बिना फंसे मजदूरों की सटीक संख्या का पता लगाना मुश्किल है
अभियान बेहद संवेदनशील स्थिति में है
हर कदम पर खतरा बना हुआ है
जिला प्रशासन ने मौके पर कैंप किया हुआ है और अतिरिक्त मशीनरी, संसाधन और विशेषज्ञों को लगाया गया है।
खदान में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल
इस भयावह दुर्घटना के बाद खदानों में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं।
प्रशासन ने:
जांच टीम गठित कर दी है
ड्रिलिंग प्रक्रिया
उपकरणों
सुरक्षा उपायों
की विस्तृत जांच की जा रही है।
Gold Rate Today 17 November 2025: सोने-चांदी के दामों में मामूली गिरावट, 24K गोल्ड ₹12,497/ग्राम और चांदी ₹167/ग्राम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gold-silver-price-in-india-today-17-november-2025-bhopal-indore-delhi-mumbai-hindi-news-zxc.webp)
भारत में Gold Price Today (17 November 2025) में हल्की गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के भावों में मामूली कमी दर्ज की गई है। वहीं Silver Price Today में भी कीमतों में गिरावट जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें