Viral Painting of Sonam Raghuwanshi : इंदौर में हाल ही में सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना, राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर एक कलाकार की पेंटिंग चर्चा का विषय बनी हुई है। बात हो रही है सोनम रघुवंशी की, जिसने अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी। अब इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए चित्रकार शिंटू मौर्या ने एक अनोखा और तीखा संदेश देने के लिए चप्पलों से सोनम की पेंटिंग बनाई है।
View this post on Instagram
चप्पलों की छाप और जूतों की माला
शिंटू मौर्या के इंस्टाग्राम पर 13 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कैनवस पर चप्पलों से सोनम की तस्वीर बनाते नजर आते हैं। चित्र पूरा होने के बाद वह उस पेंटिंग को जूतों की माला पहनाते हैं और फिर उस पर जूतों से प्रहार करते हैं। यह वीडियो लोगों के गुस्से और दर्द का प्रतीक बन गया है, जिसमें वह इस ‘बेवफा बीवी’ के खिलाफ अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं।
वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
इस अनोखी कला का वीडियो 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी राय दी है। एक यूजर ने लिखा, भाई, तुम्हारे लिए दिल से सम्मान बढ़ गया। वहीं दूसरे ने कहा, बहुत अच्छा किया, ये असली सजा है। एक अन्य ने कहा, इतनी हिम्मत थी मर्डर की, तो शादी से मना नहीं कर सकती थी?
मामला क्या है?
यह पूरा मामला उस वक्त सामने आया जब मेघालय से इंदौर आए नवविवाहित कपल, राजा और सोनम रघुवंशी के गायब होने की खबर आई। शुरुआत में यह लगा कि दोनों की हत्या हो चुकी है या सोनम का अपहरण हुआ है, लेकिन बाद में सच्चाई सामने आई कि सोनम ने ही प्रेमी और हिटमैन के साथ मिलकर पति राजा की हत्या करवा दी। इस खुलासे के बाद सोनम को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।