Advertisment

Sonam Raghuvanshi Sanjay Verma: सामने आ गया संजय वर्मा जिससे शादी के पहले घंटों बात करती थी सोनम, जानें वो कौन है

Sonam Raghuvanshi Sanjay Verma: शादी के पहले सोनम जिस संजय वर्मा से घंटों बात करती थी वो अब सामने आ गया है। कयास लगाए जा रहे थे कि राजा हत्याकांड में संजय वर्मा का हाथ हो सकता है।

author-image
Rahul Garhwal
Sonam Raghuvanshi Sanjay Verma koun hai Raj Kushwaha Raja murder case

हाइलाइट्स

  • सामने आ गया संजय वर्मा
  • संजय वर्मा से घंटों बात करती थी सोनम
  • कॉल डीटेल में हुआ संजय वर्मा का खुलासा
Advertisment

Sonam Raghuvanshi Sanjay Verma: सोनम रघुवंशी के पति राजा रघुवंशी के हत्याकांड में तीसरे शख्स संजय वर्मा का हाथ हो सकता है। लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे क्योंकि सोनम ने शादी से पहले संजय वर्मा से घंटों बात की थी। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के सामने आने के बाद ये सवाल उठ रहा था कि आखिर ये संजय वर्मा कौन है। अब संजय वर्मा का पर्दाफाश हो गया है।

सोनम ने 112 बार लगाया फोन, 1 घंटे से लेकर 3-3 घंटे बातचीत

कॉल डिटेल में पता चला कि सोनम किसी संजय वर्मा (Sanjay Verma) से देर रात तक घंटों बात करती थी। सोनम 2 मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रही थी। 1 मार्च 2025 से 8 अप्रैल 2025 तक 165 बार बातचीत हुई। 1 घंटे से लेकर 3-3 घंटे बात होती थी। सोनम ने 25 दिन में 112 बार संज वर्मा को फोन लगाया था। ट्रू कॉलर पर ये नंबर संजय वर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है। ये नंबर राजा और सोनम की शादी के बाद बंद हो गया था।

कौन है संजय वर्मा

[caption id="attachment_841891" align="alignnone" width="948"]sonam raj sanjay verma प्रेमी राज कुशवाहा के साथ सोनम[/caption]

Advertisment

सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के पति राजा हत्याकांड में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिस संजय वर्मा से सोनम घंटों बात करती थी वो कोई और नहीं उसका प्रेमी राज कुशवाहा है। ट्रू कॉलर पर ये नंबर संजय वर्मा के नाम से दिखाता था। कोई पहचान न सके इसलिए फर्जी नाम का सहारा लिया गया था। ये नंबर संगम नगर में राज कुशवाहा के एड्रेस पर रजिस्टर्ड है।

सोनम का नाम बिट्टू सोनम

सोनम और राज कुशवाहा के बीच हुई बातचीत लक्ष्मीनारायण, राजा बाग, नगर निगम रोड, जीपी प्लाजा और शीतल नगर मोबाइल टॉवर से हुई थी। राजाबाग टॉवर सोनम के घर के पास है। वहीं शीतल नगर सोनम के पिता के ऑफिस के पास है। सोनम ने भी अपना नंबर ट्रू कॉलर पर बिट्टू सोनम के नाम से रजिस्टर किया था।

सगाई और शादी के बीच की बातचीत

[caption id="attachment_841892" align="alignnone" width="962"]sonam raj raja राजा रघुवंशी, सोनम और राज कुशवाहा[/caption]

Advertisment

11 मई 2025 को राजा और सोनम की शादी हुई थी। 23 मई 2025 को राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या हुई और उसी दिन से सोनम गायब हो गई थी। 2 जून 2025 को राजा की लाश मिली थी। सोनम और संजय वर्मा वाला नंबर यानी राज कुशवाहा की कॉल डिटेल सगाई और शादी के बीच की है।

पुलिस को पहले से पता थी ये सच्चाई

CDR सामने आने के बाद ये सवाल उठ रहे थे कि संजय वर्मा कौन है और पुलिस अब तक उसके पास क्यों नहीं पहुंची। CDR की जानकारी बुधवार को सामने आई, लेकिन SIT के पास ये बात पहले ही पहुंच गई थी कि राज कुशवाहा ही संजय वर्मा है। संजय वर्मा नाम का कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

लड़कियों को क्यों पसंद आ जाते हैं छपरी लड़के, ये कौन होते हैं, जानें क्या कहती है साइकोलॉजी

Sonam Raghuvanshi: सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी के साथ जो किया वो वाकई दिल दहलाने वाला है। सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है सोनम रघुवंशी। सोशल मीडिया पर कई रील और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लड़के कह रहे हैं कि हमारा पढ़ने-लिखने और कामयाब होने का मतलब क्या है, जब लड़कियों को छपरी लड़के ही पसंद आते हैं। इंदौर की सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की फोटो शेयर करके लोग कह रहे हैं कि आखिर लड़कियों को छपरी लड़के क्यों पसंद आते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Sonam Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Sanjay Verma Sonam Raghuvanshi Sanjay Verma call details Sanjay Verma call details Sanjay Verma Raj Kushwaha Raj Kushwaha Sanjay Verma Sonam Raja case Raja Raghuvanshi murder case Sanjay Verma Sanjay Verma koun hai sanjay verma indore sanjay verma sonam sanjay verma sonam raghuvanshi sanjay verma sonam case sanjay verma indore case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें