Advertisment

Raja Murder Case: हत्या के बाद 14 दिन इंदौर में रही सोनम, राज ही निकला मास्टरमाइंड, शादी के 11 दिन पहले बनाया था प्लान

Sonam Raghuvanshi: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी सुलझी, प्रेमिका सोनम के प्रेमी राज कुशवाह ने शादी से पहले ही रचा था मर्डर प्लान।

author-image
BP Shrivastava
Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Murder Case Sonam Raghuvanshi: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर मामले में मास्टरमाइंड सोनम का प्रेमी राज कुशवाह ही निकला। उसने राजा और सोनम की शादी के 11 दिन पहले मर्डर का प्लान तैयार किया था। साथ ही इस बात का मेघालय पुलिस ने खुलासा किया है कि राजा के मर्डर के बाद 14 दिन तक सोनम इंदौर में ही रही थी।

Advertisment

राज के साथ ही गाजीपुर गई थी सोनम

शिलांग एसपी विवेक स्येम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तीन आरोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी 19 मई को ही शिलांग पहुंच गए थे। राजा की हत्या के बाद सोनम 25 मई को इंदौर पहुंची। यहां वह 7 जून तक रही यानी पूरी 14 दिन तक। इसके बाद राज के साथ ही गाजीपुर गई।

[caption id="attachment_837441" align="alignnone" width="861"]publive-image राजा रघुवंशी मर्डर केस के चारों आरोपी।[/caption]

17 दिन गायब रही सोनम

यहां बता दें कि 11 मई को शादी के बाद 21 मई को राजा-सोनम शिलांग पहुंचे थे। 23 मई को परिवार से राजा की आखिरी बात हुई थी। 2 जून को राजा का शव गहरी खाई में मिला था। 17 दिन से गायब सोनम 9 जून को गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद ही हत्याकांड का खुलासा हुआ था।

Advertisment

शुरू के दोनों प्लान हुए फेल

फरवरी 2025 में ही राज और सोनम ने मिलकर दो प्लान बनाए थे। पहले प्लान में सोनम को अचानक लापता होना था, जिससे लगे कि वह नदी में बह गई। दूसरे प्लान में किसी और की हत्या कर उसकी लाश को सोनम की स्कूटी पर रखकर आग लगानी थी, ताकि लगे कि सोनम मारी गई। हालांकि, ये दोनों प्लान सफल नहीं हुए और सोनम को फैमिली के दबाव में 11 मई को इंदौर के राजा रघुवंशी से अरैंज मैरिज करनी पड़ी।

publive-image

सोनम राजा से नहीं करना चाहती थी शादी

शिलांग पुलिस ने बताया कि सोनम और राज कुशवाह का लव चल रहा था, लेकिन सोनम के परिवार को इसकी जानकारी थी या नहीं, इसका पता आगे जांच में चल सकेगा। सोनम के पास शायद हत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था, क्योंकि वह राजा से शादी नहीं करना चाहती थी। हालांकि, इंदौर से आई खबर में बताया गया कि सोनम और राज कुशवाह के बीच चल रहे लव अफेयर चल रहा था।

आरोपियों में राज का चचेरा भाई भी शामिल

सोनम पति राजा को कामाख्या मंदिर के दर्शन के बहाने गुवाहाटी और फिर शिलांग लाई। इस बीच, तीनों अन्य आरोपी आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी पहले ही (19 मई को) गुवाहाटी पहुंच गए थे। इनमें से एक आरोपी राज कुशवाह का चचेरा भाई है।

Advertisment

शिलांग SP के मुताबिक, शुरुआती योजना गुवाहाटी में ही राजा की हत्या की थी और इसके लिए आरोपियों ने शहर में रेकी भी की, लेकिन जब यह योजना विफल रही, तो सोनम ने नया प्लान बनाया और राजा को सोहरा (चेरापूंजी) ले गई।

publive-image

राजा टॉयलेट के लिए गया तब हुआ हमला

23 मई को सोनम और राजा नोंग्रीट गांव के होमस्टे से निकले और सोहरा के वेईसावडॉन्ग फॉल्स के पार्किंग लॉट पहुंचे। पुलिस ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे से 2:18 बजे के बीच हत्या को अंजाम दिया गया। जब राजा टॉयलेट के लिए गया, तो तीनों आरोपियों ने उस पर हमला किया। सोनम उस दौरान मौके पर मौजूद थी। हत्या के बाद राजा की लाश को खाई में फेंक दिया गया।

मर्डर के बाद इस तरह भागे चारों आरोपी

मर्डर के बाद सोनम ने जो रेनकोट पहना था, उस पर खून के धब्बे थे। उसने रेनकोट आकाश को दे दिया। आकाश की शर्ट पर भी खून लगा था। इसके बाद सोनम समेत चारों आरोपी 2:18 बजे हत्या स्थल से भाग गए। सोनम ने एक स्कूटी खुद चलाई, जिसे पर तीनों आरोपी लेकर गए थे, जबकि आनंद ने दूसरी स्कूटी चलाई, जिसे पहले राजा और सोनम लेकर गए थे। जब वे AD व्यू पॉइंट पहुंचे, आकाश ने स्कूटी से उतरकर रेनकोट फेंक दिया। इसके बाद सोनम पीछे बैठी और आकाश ने स्कूटी चलाई।

Advertisment

सोनम बुर्का पहनकर स्पॉट से भागी, 14 दिन इंदौर में रही

एसपी के अनुसार विशाल ने सोनम को एक बुर्का दिया, जो प्रेमी राज कुशवाह ने पहले से तैयार करवाया था। सोनम बुर्का पहनकर टैक्सी से मवकाडोक से शिलांग पहुंची, फिर गुवाहाटी गई। वहां से उसने ISBT से सिलीगुड़ी की बस पकड़ी। सिलीगुड़ी से पटना, पटना से आरा और आरा से ट्रेन से लखनऊ पहुंची। लखनऊ से बस द्वारा वह इंदौर पहुंची। 26 मई से 8 जून तक सोनम इंदौर में ही थी.

[caption id="attachment_837475" align="alignnone" width="855"]publive-image सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार ले जाती पुलिस।[/caption]

किडनैपिंग ड्रामा और सोनम का सरेंडर

SP विवेक ने खुलासा किया कि जब एक स्थानीय गाइड ने पुलिस को बताया था कि राजा और सोनम के साथ तीन अन्य लोग थे, तो यह जानकारी मीडिया में लीक हो गई। राज को पता चला कि पुलिस ने तीन लोगों की पहचान कर ली है। इसके बाद राज ने सोनम को इंदौर छोड़ने और सिलीगुड़ी जाकर किडनैपिंग का नाटक करने को कहा। जिसके तहत 8 जून को सोनम को इंदौर से निकलना था, लेकिन उसी दिन पुलिस ने एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। राज घबरा गया और उसने सोनम से कहा कि वह अपनी फैमिली को फोन कर कहे कि उसका किडनैप किया गया था और वह किसी तरह बच निकली। इसके बाद सोनम ने 8 जून को गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

कोई सुपारी नहीं, दोस्ती में हत्या

एसपी ने यह भी कहा कि यह सुपारी किलिंग का मामला नहीं है। राज कुशवाह ने अपने दोस्तों आकाश, विशाल और आनंद को हत्या के लिए तैयार किया। कोई बड़ी रकम नहीं दी गई, बल्कि राज ने केवल 59,000 रुपए खर्च के लिए दिए थे।

तीन बार नाकाम, चौथी बार कामयाब

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने चार अलग-अलग जगहों पर राजा की हत्या की कोशिश की।

  • पहली कोशिश गुवाहाटी में विफल रही।
  • दूसरी नोंघरियाह में, जहां लाश ठिकाने लगाने की जगह नहीं मिली।
  • तीसरी मावलखियात में भी योजना फेल हुई।
  • आखिरकार, वैसेडॉन्ग फॉल्स के पास 23 मई को हत्या को अंजाम दिया गया।

सोनम का मोबाइल फोन बरामद होना बाकी

SP विवेक ने कहा कि पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं, जिनमें 48 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी शर्ट, रेनकोट, खुखरी (हत्या में इस्तेमाल हथियार), स्कूटर रेंटल रिकॉर्ड, आधार कार्ड की कॉपी, ट्रेन और बस टिकट, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन डेटा शामिल हैं। तीनों आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में जुर्म कबूल किया है। पुलिस 90 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। सोनम का मोबाइल फोन अभी बरामद नहीं हुआ है, जो और सबूत दे सकता है।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: इंदौर में बारिश, महू में 10 घरों की छत उड़ी, भोपाल समेत 20 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

सोनम का प्लान था किडनैपिंग का नाटक

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनम का प्लान था कि वह किडनैपिंग का नाटक करके सामने आए। उसे उम्मीद थी कि राजा की लाश सड़ने के बाद पहचानी नहीं जाएगी और वह पीड़ित बनकर बच निकलेगी। हालांकि, पुलिस की तेज गति से जांच और गाइड की गवाही ने साजिश को उजागर कर दिया।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP News: मप्र के डेढ़ लाख संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ा, सैलरी में 2.94 प्रतिशत की वृद्धि, 1 अप्रैल 2025 से मिलेगा लाभ

MP Samvida Karmachari Salary Hike

MP Samvida Karmachari Salary Hike: मध्यप्रदेश के डेढ़ लाख संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इनके
वेतन में 2.94 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। वित्त विभाग ने गुरुवार, 12 जून शाम को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। संविदा कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ 1 अप्रैल 2025 से मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Sonam Raghuvanshi Indore businessman murder Raja Raghuvanshi murder Case Sonam Raj Kushwaha case Shillong murder news Indore crime update 2025 Meghalaya police disclosure
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें