हाइलाइट्स
- राजा-सोनम की शादी का नया वीडियो
- कपल गेम का वीडियो हो रहा वायरल
- यूजर्स बोले- राजा को किसी और न मारा
Raja-Sonam New Wedding Video: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले से जुड़े नए वीडियोज भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच दोनों की शादी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को चौंका दिया। इस वीडियो (Raja-Sonam New Wedding Video) के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या सच में सोनम ने ही राजा की हत्या की है, शादी के फंक्शन में उसकी खुशी देखकर ऐसा लगता तो नहीं है?
एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते थे राजा-सोनम!
इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को हुई थी। यह एक अरेंज्ड मैरिज थी, जिसमें दोनों परिवारों ने मिलकर फैसला लिया था। लेकिन शादी के सिर्फ 12 दिन बाद ही यह रिश्ता एक डरावनी हत्या (Raja-Sonam New Wedding Video) की साजिश में बदल गया। मेघालय में हनीमून के दौरान राजा की हत्या कर दी गई, और सोनम को मुख्य आरोपी बताया गया।
राजा के बच्चों का नाम रखना चाहती थी सोनम!
Raja और Sonam की शादी में जब हुआ था कपल गेम, यूजर्स बोले- राजा को किसी और न मारा.??#RajaRaghuvanshimurder #SonamRaghuvanshi #shillong #viralvideo #couplegame pic.twitter.com/ipGpyHxCH0
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 18, 2025
अब इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, जो कहानी को और भी रोमांचक बना रहे हैं। हाल ही में सोनम और राजा का एक वीडियो (Raja-Sonam New Wedding Video) वायरल हुआ है, जो उनकी शादी के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। इसमें दोनों कपल गेम खेल रहे हैं और एक-दूसरे के बारे में सवालों के जवाब दे रहे हैं। वीडियो में दोनों अपनी पसंद-नापसंद, शौक और भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अपने बच्चे के नाम की भी प्लानिंग की थी। जब पूछा गया कि बच्चे का नाम कौन रखेगा, तो दोनों ने सोनम का नाम लिया। इस वीडियो (Raja-Sonam New Wedding Video) को देखकर कोई नहीं कह सकता था कि सोनम के दिमाग में अपने पति को मारने की साजिश चल रही थी।
इस कपल गेम में राजा-सोनम से कई सवाल पूछे गए। इसमें पहला सवाल था आप दोनों में से सबसे ज्यादा घूमना किसे पसंद है? इसका दोनों ने एक ही जवाब दिया था। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को देखे बिना कई सवालों के जवाब एक जैसे दिए थे। अब इस वीडियो के वायरल (Raja-Sonam New Wedding Video) होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
राजा को किसी और ने मारा है ?
वीडियो के वायरल होने के बाद एक यूजर ने सवाल करते हुए कमेंट किया- ‘राजा को किसी और ने मारा है?’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इन दोनों के वीजियो जैसे-जैसे बाहर आ रही है, दोनों सही लग रहे हैं अपने फंक्शन्स में, तो गड़बड़ हुआ कहां और किसने किया ? सोनम के परिवार से पूछताछ होनी चाहिए, उसकी कजन से भी।’
पुलिस जांच में पता चला कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के एक शख्स के साथ पहले से अफेयर था। राज, सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करता था। सोनम ने पिता के दबाव में राजा से शादी तो कर ली, लेकिन उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा को मारने की योजना बनाई। पुलिस के मुताबिक, यह साजिश शादी से 11 दिन पहले ही शुरू हो गई थी। सोनम ने राजा को हनीमून के बहाने मेघालय ले जाकर, अपने प्रेमी और तीन किराए के हत्यारों की मदद से उसे मार डाला।
यहां किसी और से निकला अफेयर
23 मई 2025 को राजा का शव मेघालय के एक जंगल में मिला। शुरुआत में सोनम भी लापता बताई जा रही थी, लेकिन 9 जून को उसने यूपी के गाजीपु में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने राज कुशवाहा समेत चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि सोनम ने हत्यारों को 20 लाख रुपये देने का वादा किया था।
यह वायरल वीडियो (Raja-Sonam New Wedding Video) अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं कि सोनम ने राजा को बच्चे का सपना दिखाया और फिर उसे मार डाला।