Advertisment

Sonam Raghuvanshi: गाजीपुर की लड़की का खुलासा, सफर में पास बैठी थी सोनम, राजा की रील देख भड़की, जानें और क्या खुले राज

Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी मर्डर केस में यूपी के गाजीपुर की लड़की ने बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि राजा की रील देखकर सोनम भड़क गई थी। अब उजाला यादव का ऑडियो वायरल हो रहा है।

author-image
BP Shrivastava
Sonam Raghuvanshi

Sonam Raghuvanshi

हाइलाइट्स

  • राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया खुलासा
  • यूपी की लड़की का दावा- उसके साथ सफर किया सोनम ने
  • कहा- राजा की रील देख भड़क गई थी,बोली- ये सब फर्जी
Advertisment

Sonam Raghuvanshi: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में यूपी के गाजीपुर की एक लड़की ने बड़ा खुलासा किया है। उजाला यादव नाम की इस लड़की ने दावा किया कि वह सोनम रघुवंशी से मिली थी। उसके साथ बस से सफर भी किया। हालांकि उसे (उजाला यादव) उस वक्त पता नहीं था कि वह 'सोनम' ही है।

रील देख भड़क गई थी सोनम

उजाला यादव ने बताया कि बस में वह (सोनम) मेरे पास बैठी थी। मैं मोबाइल पर राजा रघुवंशी की रील देख रही थी। ये देखकर सोनम एकदम से भड़क गई। मुझसे बोला- यह सब फर्जी और फालतू है, इन्हें मत देखो। जब सोनम की गिरफ्तारी हुई तब मुझे पता कि वह सोनम ही थी।

[caption id="attachment_839067" align="alignnone" width="995"]publive-image सोनम रघुवंशी ने वाराणसी से गाजीपुर के बीच बस में उजाला यादव नाम की लड़की के साथ सफर किया। जिसका खुलासा उजाला ने अब किया है।[/caption]

Advertisment

फिर राजा के भाई सचिन से बातचीत की

यूपी की लड़की उजाला ने बताया कि सोनम की गिरफ्तारी के बाद मैंने सोशल मीडिया से राजा के भाई सचिन के नंबर निकाले और उनसे फोन पर बात की। इस चर्चा के दो ऑडियो भी सामने आए हैं।

मुझसे गोरखपुर जाने वाली ट्रेन के बारे में पूछा

उजाला ने कहा कि जब वह कैंट स्टेशन वाराणसी से आ रही थी। वहां उसे सोनम मिली थी। बातचीत हुई तो उसने कहा कि मुझे कोई गोरखपुर जाने वाली ट्रेन बताइए। तब मैं लखनऊ से अपने घर नसीदपुर आ रही थी।

उजाला के अनुसार, रात के 11 बजे उसने एक लड़के से फोन मांगा था। लड़के ने देने से मना कर दिया था। इसके बाद उसने मुझसे फोन मांगा। मैंने उससे कहा कि हां मैं दूंगी। हम एक ही बस से आए। मैं गाजीपुर से 10 किमी पहले अपने घर नसीदपुर उतर गई।

Advertisment

[caption id="attachment_839068" align="alignnone" width="1015"]publive-image 11 मई 2025 को सोनम और राजा रघुवंशी की शादी हुई थी।[/caption]

वीडियो देख मुझसे कहा- यह सब मत देखो

उजाला यादव ने बताया कि मैंने सोनम के साथ बस में सफर किया। 1 घंटे वह बस में मेरे पास ही बैठी थी। जब मैं राजा और सोनम के वीडियो इंस्टाग्राम पर देख रही थी। तभी सोनम भड़क गई। कहने लगी कि मत देखो, ये सब फर्जी है फालतू हैं।

सोनम जब बस में बैठी उस समय उसने मैंगो ज्यूस भी पिया। उसके पास पानी की बोतल भी थी। उसे देखकर ऐसा नहीं लगा कि वह इतनी शातिर होगी। सोनम ने टी-शर्ट और पेंट पहना था। इसके अलावा उसने हरे रंग के दुपट्टे से मुंह भी छिपा रखा था। वाराणसी से चलने के बाद वह नंदगज में उतर गई। शायद वह कन्फ्यूज हो गई थी कि इसलिए वह वहीं उतर गई।

Advertisment

उजाला ने बताया कि इसके बाद मैंने इंस्टाग्राम पर राजा की बहन की एक रील देखकर राजा के भाई सचिन को फोन किया और पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।

यूपी की लड़की ने पूरी घटना राजा के भाई सचिन को बताई

युवती उजाला ने फोन कर राजा के भाई सचिन को बताया कि सोनम जो गाजीपुर से मिली है वह बनारस से बस में बैठी थी। दो लड़कों ने उसे बस में बैठाया था। उसे देखकर लग नहीं रहा था कि उसने मर्डर या ऐसा कुछ कराया हुआ है।

आप बनारस बस स्टैंड का सीसीटीवी फुटेज चेक करवाए। मैं भी बस से आई थी। उनके साथ दो लोग पहले से थे। सोनम दुपट्टा लेकर मुंह कवर किए हुए थी। टी-शर्ट और पेंट पहने हुए थी। मुंह को छिपा रखा था। परसों (9 जून ) की रात की बात है, समय करीब रात 11 बजे का होगा। बनारस से गाजीपुर बस में बैठी और नंदगंज में बस से उतर गई थी।

उजाला ने बताया था कि मैंने नंदगंज थाने के स्टाफ से भी कहा कि बस स्टैंड का सीसीटीवी फुटेज निकलवाए। इस पर पुलिस ने जवाब दिया दिखवाते हैं और फोन रख दिया।

ये भी पढ़ें:  Jabalpur News: फ्लाई ओवरब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस ने खदेड़ा, 50 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार

सोनम के हावभाव से नहीं लग रहा था कि वह डरी हुई है

उजाला ने सचिन को बताया कि आप 9, 10, 11 बजे की रिकॉर्डिंग निकलवाए। आपको वीडियो मिल जाएगा। मैं बता रही हूं 11.23 बजे बस निकली थी। हावभाव देखकर नहीं लग रहा था कि वह डरी हुई है। मैंगो ज्यूस पी रही थी। कुछ भी ऐसा नहीं लग रहा था। बस स्टैंड पर उसने मुझे पूछा- यह बस कहां जाएगी। यूपी गवर्नमेंट की बस थी और 6 नंबर पर खड़ी थी।

MP Fish Restaurant: भोपाल में खुलेगा मध्यप्रदेश का पहला ‘फिश रेस्टोरेंट’, मछली के शौकिनों को मिलेंगी कई डिश और फिश

MP First Fish Restaurant Bhopal

MP First Fish Restaurant Bhopal: मध्यप्रदेश में मछली उत्पादन और प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने नई पहल की है। इसके लिए भोपाल के हलाली डेम में विकसित Reservoir Fisheries Production & Processing Cluster की शुरुआत की गई है। इसी के तहत भोपाल में प्रदेश का पहला फिश रेस्टोरेंट शुरू किया जाएगा। जिसमें मछली के शौकीनों को तरह-तरह की डिशेज मिलेंगी, साथ ही वे यहां कई तरह की सजावटी मछलियां भी खरीद सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

Indore crime news Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi murder Case Sonam Viral Audio Ujala Yadav Ghazipur Indore Murder Mystery Sonam News Update Raja Raghuvanshi Case Witness Sonam Raghuvanshi Grils Audio Viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें