/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/90s3GbUb-nkjoj-16.webp)
Sonam Raghuvanshi New BF : राजा रघुवंशी मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। अब सोनम रघुवंशी का मामला सिर्फ एक प्रेम प्रसंग या शादी के झूठे दिखावे तक सीमित नहीं रह गया है। इस मर्डर मिस्ट्री में तीसरे शख्स की एंट्री से पूरी कहानी पलट गई है। जिससे सवाल उठ रहा है कि क्या सोनम दोहरा खेल खेल रही थी? एक तरफ वह राज कुशवाहा से प्यार का नाटक कर रही थी, वहीं दूसरी ओर उसने राजा रघुवंशी से शादी की। लेकिन अब जांच में तीसरे शख्स की एंट्री हो गई।
मर्डर मिस्ट्री में संजय वर्मा नाम का तीसरा शख्स सामने आया है। जिससे यह केस और भी पेचीदा हो गया है। मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की कॉल डिटेल रिपोर्ट में सामने आया है कि घटना से ठीक पहले वह लगातार एक युवक संजय वर्मा के संपर्क में थी। 1 मार्च से 25 मार्च के बीच सोनम ने 112 बार संजय वर्मा से फोन पर बात की, जिससे हत्या में किसी और के शामिल होने की आशंका और गहरा गई है।
कौन है संजय वर्मा?
[caption id="attachment_841797" align="alignnone" width="1219"]
कौन है संजय वर्मा?[/caption]
अब पुलिस की जांच का नया फोकस है: संजय वर्मा कौन है और क्या वह हत्या की साजिश में शामिल था? पुलिस को शक है कि संजय वर्मा ही वह व्यक्ति हो सकता है जिसने सोनम को वारदात के बाद छिपने और भागने में मदद की।
वाराणसी से गाजीपुर की यात्रा में दो और युवक थे साथ
[caption id="attachment_841799" align="alignnone" width="1251"]
मर्डर मिस्ट्री में तीसरे शख्स की एंट्री से पूरी कहानी पलट गई है[/caption]
हाल ही में सामने आई एक गवाह उजाला यादव के बयान के अनुसार, 8 जून की रात वाराणसी बस स्टैंड पर उसने सोनम को दो अज्ञात युवकों के साथ देखा। इन दोनों ने चेहरा ढक रखा था और एक ने सफेद शर्ट पहनी थी। सोनम ने उजाला से फोन मांगा, एक नंबर टाइप किया, लेकिन कॉल किए बिना उसे डिलीट कर दिया।
ढाबा मालिक की गवाही भी चौंकाने वाली
[caption id="attachment_841803" align="alignnone" width="1250"]
ढाबा मालिक की गवाही भी चौंकाने वाली[/caption]
गाजीपुर में एक टी स्टॉल के मालिक साहिल यादव ने बताया कि सोनम किसी बदहवास हालत में नहीं, बल्कि आराम से एक गाड़ी से उतरकर दुकान पर पहुंची थी। यहीं से उसने सबसे पहले अपने भाई को फोन किया। इससे भी साफ होता है कि सोनम को लगातार कोई मार्गदर्शन मिल रहा था।
फर्जी नाम से सिम का शक
पुलिस को शक है कि सोनम और उसके साथियों ने फर्जी नाम पर सिम कार्ड खरीदे हो सकते हैं ताकि उनका असली पहचान छुपी रहे। कॉल रिकॉर्ड की गहराई से जांच की जा रही है।
शिलांग पुलिस की इंदौर में पूछताछ
[caption id="attachment_841804" align="alignnone" width="1250"]
केस की जांच कर रही शिलांग पुलिस अब इंदौर पहुंच चुकी है[/caption]
इस केस की जांच कर रही शिलांग पुलिस अब इंदौर पहुंच चुकी है। उन्होंने राजा रघुवंशी के परिजनों से एक घंटे तक पूछताछ की। खासकर सोनम के व्यवहार, परिवार से रिश्तों और हनीमून ट्रिप से जुड़ी जानकारियों पर फोकस किया गया।
अब जांच के ये हैं बड़े सवाल
क्या संजय वर्मा ने सोनम को मेघालय से बच निकलने में मदद की?
क्या वह गाजीपुर में साथ दिखे युवक में से एक था?
क्या संजय भी साजिश का हिस्सा था या सिर्फ माध्यम बना?
ये भी पढ़ें : Sonam Raghuvanshi Case: छपरी BF के लिए ‘हैंडसम’ पतियों को क्यों मार रही महिलाएं! क्या ये हो सकता है कारण?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें