Advertisment

Sonam Raghuvanshi Laptop Mystery: सोनम के Laptop में Digital सबूत होने की आशंका, Contractor ने ही बिना खोले फेंका था

Raja Raghuvanshi Wife Sonam Raghuvanshi Laptop Mystery: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में जांच कर रही शिलॉन्ग पुलिस अब सोनम के लैपटॉप की तलाश में जुट गई है। माना जा रहा है कि इस लैपटॉप में हवाला कारोबार और अन्य संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े डिजिटल सबूत हो सकते हैं।

author-image
sanjay warude
Raja Raghuvanshi Wife Sonam Raghuvanshi Laptop Mystery

Raja Raghuvanshi Wife Sonam Raghuvanshi Laptop Mystery

Raja Raghuvanshi Wife Sonam Raghuvanshi Laptop Mystery: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस (transport businessman raja raghuvanshi murder case) में जांच कर रही शिलांग पुलिस (Shillong Police) अब सोनम के लैपटॉप (Sonam laptop) की तलाश में जुट गई है। माना जा रहा है कि इस लैपटॉप में हवाला कारोबार और अन्य संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े डिजिटल सबूत (Digital evidence) हो सकते हैं।

Advertisment

इस मर्डर केस के छठवें आरोपी बिल्डिंग कांंट्रेक्टर शिलोम जेम्स (Building contractor shilom gems) ने पुलिस को बताया कि उसने सोनम का लैपटॉप (Sonam laptop) बिना खोले ही फेंक दिया था, क्योंकि वह जानता था कि यह डिजिटल एविडेंस (Digital evidence) है और उसे फंसाया जा सकता है। वह नहीं चाहता था कि पुलिस को पता चले कि हत्याकांड के बाद सोनम (Sonam) उसी के फ्लैट में छिपी थी।

पुलिस को मिले हैं हवाला कारोबार के इनपुट

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को हवाला कारोबार के इनपुट मिले हैं। शंका है कि सोनम के लैपटॉप (Sonam laptop) में हवला कारोबारी, पैसों के लेनदेन और संपर्कों की अहम जानकारी हो सकती है। लैपटॉप की सर्चिंग के लिए मंगलवार को पुलिस इंदौर (Indore) के महालक्ष्मी नगर (Mahalakshmi Nagar) स्थित उस बिल्डिंग पहुंची, जहां सोनम कुछ दिन ठहरी थी। बिल्डिंग के कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स (Contractor Shilom James) और चौकीदार बलवीर अहिरवार (Watchman Balveer Ahirwar) को भी पुलिस साथ लाई थी।

टेक्निकल जांच में जुटी पुलिस, मैसेजिंग डाटा तैयार

टेक्निकल टीमों ने अब तक आरोपियों के बीच हुई कॉल्स और मैसेज का पूरा डाटा तैयार कर लिया है। ये सभी जानकारियां सोनम और अन्य आरोपियों की अगली कोर्ट पेशी में उपयोग की जाएंगी। साथ ही सोनम (Sonam) के करीबी दोस्तों की जानकारी भी जुटाई गई है।

Advertisment

तांत्रिक क्रिया कांट्रैक्टर-गार्ड को इंदौर में रोका

शिलांग पुलिस (Shillong Police) को यह भी संदेह है कि हत्या के पीछे तांत्रिक क्रिया (Tantric Action) का एंगल हो सकता है, जिसे लेकर जांच और भी गहन की जा रही है। पुलिस को इससे जुड़े कुछ सबूत भी हाथ लगे है। इसलिए फिलहाल शिलोम (Contractor Shilom James) और चौकीदार बलवीर (Watchman Balveer Ahirwar)  को इंदौर में ही रोका गया है। सूबतों को क्रॉस चेक करने के लिए पुलिस आज यानी 25 जून, बुधवार बिल्डर, कांट्रैक्टर और गार्ड का आमना-सामना कराएगी।

परिवार की नाराजगी, वकीलों से बहिष्कार की अपील

राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) के भाई सचिन रघुवंशी (Sachin Raghuvanshi) ने शिलांग हाईकोर्ट (Shillong High Court) में जाने की बात कही है और सभी वकीलों से अपील की है कि इस हत्याकांड के आरोपी सोनम (Sonam), राज (Raj), आकाश (Akash) और आनंद (Anand) की कोई पैरवी न करें। उन्होंने इंदौर के वकीलों (Indore lawyers) से भी मामले में दूरी बनाए रखने का आग्रह किया।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

हत्याकांड से जुड़ा काला बैग जला हुआ मिला, आठवें आरोपी को ग्वालियर से हिरासत में लिया

Sonam Raghuvanshi Black Bag (1)

Sonam Raghuvanshi Black Bag Update: इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (transport businessman raja raghuvanshi) की हत्या मामले में शिलांग पुलिस (Shillong Police) को एक अहम सबूत मिला है। लंबे समय से पुलिस सोनम के जिस काले बैग को ढूंढ रही थी, वह एक खाली प्लॉट में जली अवस्था में मिल गया है। ग्वालियर की स्थानीय पुलिस ने आठवें आरोपी को गांधी नगर से हिरासत में लिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews indorenews RajaRaghuvanshimurdercase ShillongPolice SonamRaghuvanshiLaptopMystery RajaRaghuvanshiHoneymoonMurderCase RajaSonamHoneymoon
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें