Sonam Raghuvanshi Black Bag Update: इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (transport businessman raja raghuvanshi) की हत्या मामले में शिलांग पुलिस (Shillong Police) को एक अहम सबूत मिला है। लंबे समय से पुलिस सोनम के जिस काले बैग को ढूंढ रही थी, वह एक खाली प्लॉट में जली अवस्था में मिल गया है। ग्वालियर की स्थानीय पुलिस ने आठवें आरोपी को गांधी नगर से हिरासत में लिया है।
जलवाने वाले 8वें आरोपी को ग्वालियर से हिरासत में लिया
इंदौर के राजा हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार शिलोम जेम्स का शिलांग पुलिस पूछताछ में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी शिलोम जेम्स ने बताया है कि उसे लोकेंद्र तोमर ने ही फ्लैट से सोनम का काला बेग हटाने का दबाव बनाया था। लोकेंद्र तोमर देवास नाका स्थित हीराबाग कॉलोनी की उस बिल्डिंग का मालिक है, जिस बिल्डिंग के फ्लैट में सोनम ठहरी थी। यह बिल्डिंग लोकेंद्र ने शिलोम जेम्स को किाए पर चलाने दी थी।
दो घंटे बाद शिलांग पुलिस को सौंपेंगी लोकेंद्र को
ग्वालियर में सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने पहुंचकर राजा हत्याकांड के आठवें आरोपी लोकेंद्र तोमर को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार करीब दो घंटे बाद शिलांग पुलिस यहां पहुंचेगी। जिसके बाद आरोपी लोकेंद्र को शिलांग पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
CCTV में काले बैग के साथ दिखा था कांट्रैक्टर
शिलांग पुलिस को दो दिन पहले सीसीटीवी फुटेज में बिल्डिंग कांट्रैक्टर शिलाम जेम्स काले बैग के साथ दिखा था। जिसके बाद पुलिस ने कांट्रैक्टर को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में पुलिस ने कांट्रैक्टर के सामने सबूत रख दिए। जिसके बाद कांट्रैक्टर ने बैग जलाने की बात बताई। पुलिस अब बिल्डिंग कांट्रैक्टर शिलाम जेम्स और फ्लैट के पूर्व गार्ड बलबीर अहिरवार को शिलांग ले जाएगी। यहां बैग गायब जैसे कई अहम सवालों पर पूछताछ की जाएगी।
बरामद अवशेषों की जांच कराएगी FSL
पुलिस ने घटनास्थल से जला हुआ बैग और अन्य सामग्री जब्त की है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि इसमें सिम कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सबूत जलाए गए हैं। बरामद किए गए अवशेषों की एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) जांच कराई जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि क्या-क्या जलाया गया और कब।
ये खबर भी पढ़ें: MP BJP MLA Priyanka: चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची का Guna SP पर Police Transfer में मनमानी और प्रताड़ना का आरोप
कांट्रैक्टर-गार्ड पर सबूत मिटाने का आरोप
बिल्डिंग कांट्रैक्टर शिलाम जेम्स भोपाल भागने की फिराक में था और उसका मोबाइल भी बंद था। गार्ड बलबीर अहिरवार को अशोकनगर स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। दोनों पर सबूत मिटाने में मदद करने का आरोप है। रविवार को इन्हें कोर्ट में पेश कर सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया।
अब तक सात आरोपी गिरफ्तार
राजा हत्याकांड में अब तक सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, इनमें मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत (Akash Rajput) और आनंद कुर्मी (Anand Kurmi), कांट्रैक्टर शिलाम जेम्स, गार्ड बलबीर शामिल हैं। कांट्रैक्टर शिलाम जेम्स ने फ्लैट विशाल चौहान के नाम पर तीन माह के लिए किराए पर दिलाया था।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
जिस फ्लैट में ठहरी थी Sonam, उस बिल्डिंग कांट्रैक्टर भी गिरफ्तार, पूर्व गार्ड को भी पकड़ा
Indore Raja Murder Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) के मामले में देवास नाका (Dewas Naka) क्षेत्र स्थित हीराबाग कॉलोनी (Hirabagh Colony) से शिलॉन्ग पुलिस (Shillong Police) ने शनिवार को शिलाम जेम्स (Shilam James) नामक युवक को हिरासत में लिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…