Advertisment

लंदन फैशन वीक में राजस्थानी विरासत संग रैंप पर उतरी सोनम कपूर, इंटरनेशनल मंच पर छाया फैशन

author-image
Bansal news

लंदन फैशन वीक में राजस्थानी विरासत संग रैंप पर उतरी सोनम कपूर, इंटरनेशनल मंच पर छाया फैशन
VO- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हमेशा अपने यूनिक और एलीगेंट फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। इस बार उन्होंने लंदन फैशन वीक में अपने लुक से सबको चौंकाया। सोनम कपूर ने राजस्थान की संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर खूबसूरती से पेश किया। सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरों में सोनम ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने खास तौर पर तैयार किया गया गोडावण की कढ़ाई वाला दुपट्टा ओढ़ा, जिसमें नीले धागों से बारीक बुनी हुई कढ़ाई नजर आती है। यही नहीं सोनम ने अपने लुक को और खास बनाने के लिए राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट से बने गहने पहने। नीले पत्थरों से जड़े नेकलेस और झुमकों ने उनके पूरे आउटफिट को और भी रॉयल टच दिया।

Advertisment

फोटोज- @sonamkapoor

Advertisment
चैनल से जुड़ें