/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-2025-06-13T164851.258.webp)
हाइलाइट्स
- 13 साल पहले सीमा नाम महिला से शादी हुई थी
- सतई ने एक हफ्ते पहले ही अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के बात करते हुए देख लिया
- बिना कुछ सोचे विचारे ही दोनों की शादी करा दी
Amethi Wife Love Affair: उत्तर प्रदेश में हर दिन नए- नए कांड सामने आ रहे है, मेरठ का नीला ड्रम और सोनम रघुंवशी के केस के बाद पूरे मर्द समाज में खौफ़ का माहौल है। नया मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी से आया है। जहां पति को अपनी पत्नी का 13 साल अफेयर पकड़ लिया और उसके प्रेमी से उसकी शादी करा दी।
13 साल बाद पकड़ा पत्नी का अफेयर
मामला अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के दरियाव गांव का बताया जा रहा है। पति के नाम की पुष्टी सतई के रूप में हुई है। उसकी 13 साल पहले सीमा नाम महिला से शादी हुई थी। 13 साल से सीमा ने अपने पति को भनक तक नहीं लगने दी कि उसका किसी के साथ चक्कर चल रहा है। इसके बाद सतई ने एक हफ्ते पहले ही अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के बात करते हुए देख लिया, जिसके बाद गुस्से में लाल बिना कुछ सोचे विचारे ही दोनों की शादी कराने की ठान ली।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/de82166c-eeb9-4953-bf90-cb5fb64789a1-300x300.webp)
पति ने कहा- मुझे मरना नहीं है
पति ने कहा कि रोज रोज अलग अलग तरीके के मामले सामने आ रहे हैं। किसी का पति नीले ड्रम में मिल रहा है तो किसी पत्नी हनीमून पर ले जाकर उसे मरवा दे रही है। मुझे मरना नहीं है। मेरी पत्नी का अफेयर 13 साल से चल रहा है और मुझे इस बात की जानकारी तक नहीं लग पाई इसके कई सारे कारण हो सकते हैं मेरी पत्नी का गांव के ही शिवानंद से अफेयर था। तो अब मैंने विवाद करने के बजाय पति ने एक बड़ा फैसला लिया। पत्नी की शिवानंद से कोर्ट में शादी करवा दी। बुधवार को दोनों की नोटरी मैरिज तिलोई तहसील में करवाई गई।
Ahmedabad Plane Crash: जिस बिल्डिंग से टकराया AIR इंडिया का विमान, उसी में बैठकर खाना खा रहा था अयोध्या का एक छात्र
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-2025-06-13T142126.332-750x472.webp)
गुजरात के अहमदाबाद में गुरूवार 12 जून को बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 हादसे का शिकार हो गया। विमान हादसे के बाद भारत समेत पूरा विश्व सन्न है। इस भीभत्स हादसे मे अब तक 265 लोगों की मौत की डिप्टी कमिश्नर ने की है। दुर्घटनास्थल से विमान का ब्लैक बॉक्स का डीवीआर मिला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें