Advertisment

Sonali Phogat Passed Away: 42 साल की उम्र में हरियाणा की भाजपा नेत्री का निधन, शोक की लहर

42 साल की उम्र में आज मंगलवार को भाजपा नेता सोनाली फोगाट का निधन हो गया है जिसकी खबर से शोक की लहर दौड़ गई है।

author-image
Bansal News
Sonali Phogat Passed Away:  42 साल की उम्र में हरियाणा की भाजपा नेत्री का निधन, शोक की लहर

हरियाणा। Sonali Phogat Passed Away इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर 42 साल की उम्र में आज मंगलवार को भाजपा नेता सोनाली फोगाट का निधन हो गया है जिसकी खबर से शोक की लहर दौड़ गई है।

Advertisment

गोवा में पड़ा दिल का दौरा

आपको बताते चलें कि, गोवा में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। सोलानी फोगाट टिक-टॉक स्टार और बिग बॉस-14 की कंटेस्टेंट बनने के बाद पॉपुलर हुई थीं। वहीं पर किसान आंदोलन के दौरान उनका बयान सुर्खियों में रहा है। सूत्रों ने बताया कि बेचैनी की शिकायत के बाद सोमवार की रात उन्हें उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस उपाधीक्षक (मापुसा) जीवबा दलवी ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी।

महिला मोर्चा का उपाध्यक्ष का नियुक्त

आपको बताते चलें कि, बीजेपी की हरियाणा इकाई ने उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था। वहीं पर सोनाली फोगाट ने सोमवार रात ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था. बता दें टिकटॉक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेमस रहीं, बताते चलें कि, सोनाली का जन्म 21 सितंबर 1979 में हुआ था. हरियाणा के फतेहाबाद में जन्म लेने वाली सोनाली ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है और उनकी एक बेटी भी है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें