Advertisment

Sonakshi-Zaheer Wedding: क्या शादी के बाद अपना धर्म बदलेंगी सोनाक्षी सिन्हा? दूल्हे जहीर के पिता ने खोल दिया राज

Sonakshi-Zaheer Wedding: क्या शादी के बाद अपना धर्म बदलेंगी सोनाक्षी सिन्हा? दूल्हे जहीर के पिता ने खोल दिया राज

author-image
Harsh Verma
Sonakshi-Zaheer Wedding: क्या शादी के बाद अपना धर्म बदलेंगी सोनाक्षी सिन्हा? दूल्हे जहीर के पिता ने खोल दिया राज

Sonakshi-Zaheer Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा रविवार को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करेंगी. इस शादी को लेकर सबसे अधिक चर्चा इस बात की है कि क्या सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद अपना धर्म बदल लेंगी? आखिरकार इसका जवाब जहीर के पिता इकबाल रत्नासी ने दे दिया है.

Advertisment

   शादी एक सिविल मैरिज होगी: रत्नासी

सोनाक्षी सिन्हा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल आखिर हैं कौन? | Who is Sonakshi Sinha Rumored boyfriend Zaheer Iqbal

दूल्हे जहीर के पिता इकबाल रत्नासी ने सोनाक्षी के धर्म परिवर्तन को लेकर कहा है कि शादी के बाद सोनाक्षी इस्लाम धर्म नहीं अपनाएंगी. उन्होंने फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में कहा कि शादी ना तो हिंदू और ना ही मुस्लिम रिवाज से की जाएगी. यह शादी एक सिविल मैरिज होगी. इकबाल रत्नासी ने बताया कि शादी बांद्रा स्थित उनके आवास पर होगी.

इकबाल रत्नासी ने सोनाक्षी शादी के शादी के बाद धर्म परिवर्तन करने की खबरों को खारिज कर दिया है. उन्होंने बताया कि सोनाक्षी धर्म परिवर्तन नहीं कर रही हैं.  ये बात कन्फर्म हैं. उन्होंने कहा कि ये दोनों के दिलों का मिलन है. धर्म का इसमें कोई रोल नहीं है. दोनों (सोनाक्षी और जहीर) मानवता में भरोसा रखते हैं.

   रत्नासी ने कहा- उनका आशीर्वाद सोनाक्षी और जहीर के साथ

publive-image

रत्नासी ने कहा कि हिंदू भगवान को भगवान कहते हैं और मुसलमान अल्लाह, लेकिन अंत में सभी इंसान ही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद सोनाक्षी और जहीर दोनों के साथ है. शादी से पहले मेहंदी और हल्दी के फंक्शन हुए. ये सभी फंक्शन जहीर के घर पर हुए।

Advertisment

   सलमान खान की पार्टी में मुलाकात से शुरू हुई लव स्टोरी 

publive-image

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर की पहली बार मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी. पार्टी में हुई इस मुलाकात के बाद दोनों मिलने लगे और फिर कुछ समय की दोस्ती के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया.

सोनाक्षी और जहीर को कई वेकेशन पर साथ जाते हुए भी देखा गया है. दोनों साथ में कई बॉलीवुड पार्टीज में भी शामिल हो चुके हैं. जिसके बाद से ये चर्चा तेज हो गई थी कि सोनाक्षी और जहीर रिलेशनशिप में हैं. हालांकि उन्होंने रिश्ते को लेकर अपनी तरफ से ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई थी.

यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha Wedding: शत्रुघ्न सिन्हा ने बताई वेडिंग की असल डेट, क्या दोनों भाइयों के बिना शादी करेंगी सोनाक्षी

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें