Sonakshi Sinha Wedding: बीते 23 जून को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी कर ली है. शादी के बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया काफी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग सोनाक्षी के शादी और रिसेप्शन दोनों ही लुक की काफी तारीफ हो रही है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके साड़ी वाले एलिगेंट और सिंपल लुक और अंदाज को पसंद कर रहें हैं. अगर आपके घर में भी शादी का फंक्शन है या आपकी जुलाई के महीने में शादी होने जा रही है तो आप इस तरह की साड़ी से अपने पोस्ट वेडिंग फंक्शन को शानदार बना सकते हैं.
आज हम आपको शादी फंक्शन के लिए ट्रेंडी और एलिगेंट दिखने वाली कुछ साड़ियां दिखाएंगे. जिन्हें आप अपने लुक को एन्हांस करने के लिए ट्राई कर सकते हैं.
कटान सिल्क बनारसी साड़ी: कटान सिल्क बनारसी साड़ियाँ अपनी मुलायमता और चमक के लिए फेमस हैं। यह साड़ियाँ शुद्ध सिल्क के धागों से बनी होती हैं और इन पर बारीक डिजाइन और जरी का काम किया जाता है। यह साड़ियाँ खास अवसरों और विवाह समारोहों के लिए एकदम परफेक्ट होती हैं।
जमदानी बनारसी साड़ी: जमदानी बनारसी साड़ियों में बारीक बुनाई का काम होता है। यह साड़ियाँ मुख्य रूप से पेस्टल रंगों में आती हैं और इन पर फूलों, पत्तियों और अन्य पारंपरिक डिजाइन का काम होता है। इनकी बुनाई हाथ से की जाती है, जो इन्हें और भी खास बनाती है।
शत्तिर बनारसी साड़ी: शत्तिर बनारसी साड़ियाँ थोड़ी हल्की होती हैं और इन पर ज्यादातर आधुनिक और ट्रेंडी डिजाइन होते हैं। यह साड़ियाँ उन लोगों के लिए एकदम सही होती हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी में भी बनारसी साड़ी पहनना पसंद करते हैं।
तसर सिल्क बनारसी साड़ी: तसर सिल्क बनारसी साड़ियाँ तसर सिल्क से बनाई जाती हैं, जो इन्सेक्ट रेशम से मिलती है। यह साड़ियाँ अपनी खास बनावट और नेचुरल रंगों के लिए जानी जाती हैं। इन पर अक्सर नेचुरल रंगों से बने डिजाइनों का इस्तेमाल किया जाता है।
कटा-बुत्ता बनारसी साड़ी: कटा-बुत्ता बनारसी साड़ियाँ अपने यूनिक और अट्रेक्टिव डिजाइनों के लिए जाना जाता हैं। इन साड़ियों पर सोने और चांदी की जरी के धागों से बूटियों का काम किया जाता है, जो इन्हें शाही लुक देता है। यह साड़ियाँ खास मौकों और त्योहारों पर पहनने के लिए एकदम सही होती हैं।