/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sonajaheer-1.webp)
Sonakshi Sinha Wedding: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा मुंबई में बॉलीवुड एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। दोनों इस महीने की 23 तारीख को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक सोनाक्षी और जहीर की शादी में फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे।
कपल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/sona-859x540.webp)
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की तरफ से उनकी शादी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
शिल्पा शेट्टी के रेस्त्रां में शादी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/so-859x540.webp)
जानकारी के मुताबिक सोनाक्षी के वेडिंग इन्विटेशन को अलग तरह से डिजाइन किया गया है। इसे मैगजीन कवर की तरह डिजाइन किया जाएगा। इस पर लिखा होगा- ‘अफवाहें सच हैं..।’ बताया गया है कि दोनों की शादी के फंक्शन्स मुंबई के फेमस रेस्त्रां बेस्टियन में हो सकते हैं। आपको बता दें कि बांद्रा वेस्ट स्थित इस रेस्त्रां की मालकिन शिल्पा शेट्टी हैं।
ये होगा ड्रेस कोड
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/fsgv-859x540.webp)
सोनाक्षी- जहीर की शादी का ड्रेस थोड़ा अलग रखा गया है। इस दौरान सभी गेस्ट को फॉर्मल्स पहनने को कहा गया है। यह सेलिब्रेशन मुंबई के फेमस रेस्त्रां बेस्टियन में हो सकता है।
हीरामंडी की कास्ट इनवाइटेड
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/hiramadndi.jpg)
सूत्रों की मानें तो सोनाक्षी की शादी में हारीमंडी की पूरी कास्ट को इनवाइट किया गया है।
कौन हैं जहीर इकबाल?
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/440100772_18431018089015738_3165295388095514359_n-447x559.jpg)
जहीर इकबाल रतानसी का जन्म 10 दिसंबर 1988 में हुआ था। स्कूल में जहीर के सीनियर रणबीर कपूर रहे हैं। जहीर एक ज्वैलर्स फैमिली से हैं। जहीर के पिता इकबाल रतानसी हैं, जो ज्वैलर और बिजनेसमैन हैं। इतना ही नहीं वह सलमान खान के दोस्त हैं।
सलमान खान के जरिए हुई मुलाकात
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/415228055_18406202644015738_690208862600670778_n-559x559.jpg)
जहीर इकबाल ने साल 2019 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था। इकबाल की सोनाक्षी से मुलाकात भी सलमान खान के जरिए ही हुई।
बता दें कि दोनों कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/hgjnm-519x559.jpg)
इस फिल्म में साथ नजर आए थे कपल
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/jng-519x559.jpg)
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल फिल्म डबल एक्सएल में साथ में नजर आए थे। इस फिल्म में एक्ट्रेस हुआ कुरैशी भी मुख्य किरदार में नजर आईं थीं।
ये भी पढ़ें...UPSC की तैयारी करने वाली CG की अदिति मचाएगी बॉलीवुड में धूम: हमारे बारह फिल्म से करेंगी डेब्यू,विवाद से मिली धमकियां
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें