Advertisment

Bollywood Couple: पहली बार मस्जिद गईं सोनाक्षी सिन्हा, अबू धाबी से शेयर किया Video, जहीर बोले ‘मैं इसे कन्वर्ट...'

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Abu Dhabi First Mosque Visit: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल अपने चुलबुल अंदाज़ के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसी बीच दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। चर्चा में होने की वजह उनका अबू धाबी का नया व्लॉग है।

author-image
anjali pandey
Bollywood Couple: पहली बार मस्जिद गईं सोनाक्षी सिन्हा, अबू धाबी से शेयर किया Video, जहीर बोले ‘मैं इसे कन्वर्ट...'

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Abu Dhabi vlog: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल अपने चुलबुल अंदाज़ के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसी बीच दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। चर्चा में होने की वजह उनका अबू धाबी का नया व्लॉग है। इस व्लॉग में सोनाक्षी ने बताया कि वह अपने जीवन में पहली बार किसी मस्जिद के अंदर जा रही हैं।

Advertisment

ये पहली बार होगा जब मैं मस्जिद में जाऊंगी

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]ये पहली बार होगा जब मैं मस्जिद में जाऊंगी ये पहली बार होगा जब मैं मस्जिद में जाऊंगी[/caption]

अबू धाबी की अपनी ट्रिप के दौरान सोनाक्षी और जहीर ने सबसे पहले मशहूर शेख जायद ग्रैंड मस्जिद का दौरा किया। सोनाक्षी ने वीडियो में कहा,आज हम अबू धाबी में हैं। अबू धाबी टूरिज्म ने हमें यहां बुलाया है और ये ट्रिप मेरे लिए खास है क्योंकि मैंने कभी मस्जिद नहीं देखी। मैं मंदिर और चर्च गई हूं, लेकिन मस्जिद नहीं। इसलिए मुझे बहुत उत्सुकता है।

जहीर का मज़ेदार जवाब

[caption id="" align="alignnone" width="1043"]जहीर का मज़ेदार जवाब जहीर का मज़ेदार जवाब[/caption]

Advertisment

सोनाक्षी जैसे ही यह बात कहती हैं, जहीर मजाकिया अंदाज़ में कहते हैं साफ कर दूं, मैं इन्हें कन्वर्ट कराने नहीं ले जा रहा हूं। बस मस्जिद की खूबसूरती देखने जा रहे हैं। जैसे हम मंदिर या चर्च जाते हैं, वैसे ही। इस पर सोनाक्षी हंसते हुए कहती हैं, स्पेशल मैरिज एक्ट, जिंदाबाद! उनकी यह नोक-झोंक फैंस को काफी पसंद आई। कई लोगों ने कमेंट कर उनकी साफ सोच और हास्य की तारीफ की।

ये भी पढ़ें :  Gold Price Today: सोने की कीमत में गिरावट, लेकिन चांदी में बनी हुई है रौनक, देखें आज के ताजा रेट

कब हुई थी शादी?

[caption id="" align="alignnone" width="948"]कब हुई थी शादी? कब हुई थी शादी?[/caption]

आपको बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून 2024 को मुंबई में शादी की थी। उनकी शादी बड़ी सरल और निजी थी, जिसमें सिर्फ करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए। दोनों ने अलग धर्म होने के बावजूद स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत शादी रजिस्टर की थी। उनकी मुलाकात 2017 में सलमान खान के घर हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और अब दोनों हमेशा खुले दिल से अपनी जिंदगी फैंस के साथ शेयर करते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Miss Universe 2025 :भारत की मनिका ने लहराई लहंगा-साड़ी, विदेशी बोले-Wow!

Viral Video Sonakshi Sinha Bollywood couple religion conversion special marriage act marriage news Abu Dhabi vlog celebrity news fan reactions Zaheer Iqbal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें