Advertisment

MP News: सोनकच्छ तहसीलदार जिला मुख्यालय अटैच, किसान से बोलीं थी- चूजे हैं ये अंडे में से निकले हुए

MP News: जिले की सोनकच्छ तहसीलदार अंजलि गुप्ता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे कुछ लोगों को डांटते हुए नजर आ रही हैं।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: सोनकच्छ तहसीलदार जिला मुख्यालय अटैच, किसान से बोलीं थी- चूजे हैं ये अंडे में से निकले हुए

देवास। MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार के वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि,  अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें। इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे निर्देश के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है।

Advertisment

जिले की सोनकच्छ तहसीलदार अंजलि गुप्ता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे कुछ लोगों को डांटते हुए नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो कुमारियां राव गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में तसीलदार ने जिस किसान को डांटते हुए बोला चूजे हैं ये अंडे में से निकले हैं।

वीडियो में तहसीलदार ने कही ये बातें

इतनी बड़ी-बड़ी मरने मारने की बात करते हैं। इसके बाद भीड़ में खड़ा एक शख्त तहसीलदार से गुजारिश करते हुए कहता है मेडल आप आराम से समझाइए, तो इस पर तहसीलदार अंजलि गुप्ता कहती हैं, आराम से बात की थी तो आज कैसे इसने बोल दिया कि मैं रिपॉन्सबिल हूं। क्या मै MPTR की तरफ से हूं? मैं तहसीलदार हूं। ये शासन का प्रजोक्ट है, शासन को किसने चुना आपने चुना है। मैने बोला MPTR से कि खंभे लगाओ यहां पर, मैं कैसे रिपॉन्सबिल हूं? आए बड़े अंग्रेजी में बोलने वाले यू आर रिपॉन्सबिल।

कुमारियां राव गांव पहुंची थी तहसीलदार

इस विडियो के सम्बन्ध में जब तहसीलदार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हां यह हमारा विडियो है और हम उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अनुभाग के कुमारियां राव गांव में बिजली विभाग के टावर लगाएं जाने के सम्बन्ध में गए थे।

Advertisment

जहां पर किसान ने हमारे साथ गलत शब्दों का उपयोग किया। उन्होंने आगे कहा किसान उंगली दिखा कर बातें कर रहे थे, जिस पर यह स्थिति निर्मित हो गई। तहसीलदार ने बताया कि हमने इस सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।

सीएम यादव पहले भी दे चुके नसीहत

बीते दिनों ऐसा ही एक मामला शाजापुर जिले से सामने आया था। जिसमें कलेक्टर ने ट्रक ड्राइवर से कहा था कि तुमारी औकात क्या है। इस मामले में सीएम मोहन यादव ने कलेक्टर को सस्पेंड कर दिया था।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल को हटाने के बाद कहा था कि यह सरकार गरीबों की सरकार है. सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. हम लगातार गरीबों की सेवा कर रहे हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP Crime News: भोपाल और रीवा में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म, आरोपियों का पीड़िता से यह रिश्ता

Betul: ये कैसी चाहत… बेटी की चाह में बेटे को मार डाला, 12 दिन के नवजात का किया कत्ल; तीन बेटों के बाद बेटी चाहता था आरोपी!

MP News: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, वीडी शर्मा ने शुरू किया दीवार लेखन अभियान

Advertisment

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश को ‘गिरगिट’ कहा, INDIA गठबंधन को NO, मायावती का ऐलान

CG News: कवर्धा में झोपड़ी में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 3 आदिवासी लोग  जिंदा जले

dewas news देवास न्यूज़ Sonakchh Tehsildar Tehsildar Anjali Gupta Video Viral Tehsildar तहसीलदार अंजलि गुप्ता वीडियो वायरल तहसीलदार सोनकच्छ तहसीलदार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें