हरियाणा। फरीदाबाद में नहरपार स्थित हनुमान नगर में एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपने अपने मां-बाप की हत्या कर दी। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे हनुमान नगर में वाले बीर सिंह (70) उनकी पत्नी चम्पा (62 ) की उनके पुत्र जीतू उर्फ जितेंद्र (38) ने हत्या कर दी और वह मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलते ही खेड़ी पुल थाने के प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों बुजुर्ग के शव खून से लथपथ थे।
मामले की जांच शुरू
सिंह के अनुसार दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल मे ले जाये गये। मृतक दम्पती के दामाद सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सुरेंद्र के अनुसार जीतू आरोपी शराब पीने का आदी है और वह अक्सर अपने माता-पिता से लड़ाई-झगड़ा एवं मारपीट करता रहता था। शिकायतकर्ता के अनुसार जीतू ने ही रात को इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना स्थल से खून में लाल कैंची बरामद की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।