/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-238.jpg)
Singapore Mother Son Trending News: जैसा कि, कलियुग में अपना कौन पराया कौन के किस्से तो आपने सुने और देखें होगे क्या आपने मां और बेटे के प्यार को इस युग में साकार होते देखा है जहां पर सिंगापुर में रहने और काम करने वाला एक भारतीय ब्लॉकचेन डेवलपर ने अपनी मां को सिंगापुर की सैर कराई। वहीं कहीं बड़ी पोस्ट पर पहुंचने के बाद बच्चे अक्सर मां और पिता को भूल जाते है।
बेटे ने मां को कराई सैर
बताया जा रहा है कि, सिंगापुर में रहने और काम करने वाले भारतीय शख्स दत्तात्रय जे की इच्छा थी कि, वे मां को बाहरी दुनिया का अनुभव कराए जिसके लिए वह उन्हें समय-समय पर घुमाता रहता है, लेकिन हाल ही में उसने अपनी मां को सिंगापुर की सैर कराई और इस टूर से जुड़ी फीलिंग्स शेयर कीं। वहीं पर सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ सिंगापुर टूर की तस्वीर पोस्ट करते हुए दत्तात्रय ने लिखा है कि “विदेश यात्रा करने वाली अपनी पीढ़ी की वह पहली महिला हैं.” दत्तात्रय जे ने कुछ दिनों पहले अपनी और अपनी मां की दो तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा कि “वह अपनी मां को दुनिया का दूसरा हिस्सा और अपना वर्कप्लेस दिखाने के लिए सिंगापुर लेकर आए हैं.”
/bansal-news/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/716d241bb9268e50027a51aaa01065671674856673466550_original.jpg)
मां के बिना कुछ नहीं
पोस्ट में, उन्होंने बताया कि “उनकी मां ने अपना पूरा जीवन गांव में बिताया है और कभी भी हवाई जहाज को नज़दीक से नहीं देखा था. उनकी मां विदेश यात्रा करने वाली अपनी पीढ़ी की पहली और अपने गांव की दूसरी महिला बनीं हैं. वह आगे लिखते हैं केवल एक चीज जो मुझे चोट पहुंचाती है वो ये कि काश मेरे पिताजी भी यह अनुभव करने के लिए जिंदा होते.” वह आगे लिखते हैं “मैं वास्तव में उन लोगों से आग्रह करता हूं जो यात्रा कर रहे हैं वो कभी अपने साथ माता-पिता को भी लेकर जाएं और उन्हें दुनिया के दूसरे खूबसूरत हिस्से को दिखाने की कोशिश करें. मेरा विश्वास करो ऐसा करने पर उनकी खुशी को आप किसी पैमाने से माप नहीं सकते हैं.” बता दें कि, इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें