Advertisment

कभी बेची चाय तो कभी की मंदिरों की सफाई, ग्रेजुएट प्रदीप कैसे बने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा?

author-image
Bansal news
कभी बेची चाय तो कभी की मंदिरों की सफाई, ग्रेजुएट प्रदीप कैसे बने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा?

राधा-रानी के जन्म और विवाह पर दिए बयान के बाद फिर चर्चा में आए मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आज जन्मदिन है... पंडित मिश्रा का जन्म 16 जून 1977 को मध्यप्रदेश के सीहोर में हुआ था... आज वो 47 साल के हो गए हैं... हाल ही में उन्होंने राधा रानी को लेकर एक बयान दिया था... जिसके बाद मथुरा में लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन और केस दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं... प्रेमानंद महाराज ने तो इस बयान के विरोध में ये तक कह दिया कि, तुम नरक में जाओगे... चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके प्रदीप मिश्रा से कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बनने तक का सफर जानते हैं.

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें