Advertisment

"द केरला स्टोरी" फिल्म देखने पहुंचे युवक को कुछ लोगों ने घेरकर पीटा

एक मॉल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक की पिटाई होने लगी। यह युवक मॉल में "द केरला स्टोरी" फिल्म देखने पहुंचा था।

author-image
Bansal News

जबलपुर। The Kerala Story मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक मॉल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक की पिटाई होने लगी। यह युवक मॉल "द केरला स्टोरी" फिल्म देखने पहुंचा था, लेकिन यहां कुछ लोगों ने घेरकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवकी की इस तरह पिटाई किए जाने की वजह धक्का-मुक्की के लिए बताया जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- छग की राजनीति पर एक नजर; यहां पढ़िए “कांग्रेस” की कुमारी शैलजा, “बीजेपी” और “आप” की खबर

स्टेडियम किंग्स परिवार ले गया था फिल्म दिखाने

जानकारी के मुतबिक जबलपुर के एक मॉल में फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में स्टेडियम किंग्स परिवार की ओर से फिल्म The Kerala Story देखने के लिए पहुंचे थे। इसी ग्रुप में फिल्म देखने पहुंचे युवक की कुछ लोगों ने घेकर जमकर पिटाई शुरू कर दी। आरोपी है कि यह युवक भीड़ में धक्का-मुक्की कर रहा था।

यह भी पढ़ें- MP में सरकारी स्कूल के छात्रों को MBBS और BDS में प्रवेश लेने पर मिलेगा 5% आरक्षण, आदेश जारी

Advertisment

The-Kerala-Story

करीब 1200 लड़कियां-महिलाएं थीं

जैसे ही वहां मौजूद अन्य लोगों ने युवक की पिटाई करते हुए देखा तो बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया। बता दें कि जबलपुर में "द केरला स्टोरी" फिल्म देखने के लिए करीब 1200 लड़कियों और महिलाओं के लिए ले जाया गया था। इसी दौरान युवक की पिटाई कर दी गई। The Kerala Story हालांकि, यह मारपीट क्यों हुई अब तक इसकी सही वजह पता नहीं चल सकी है।

यह भी पढ़ें- Train Accident: बेपटरी हुए मालगाड़ी के 4 डिब्बे, दर्जनों यात्री ट्रेन प्रभावित

madhya pradesh jabalpur film movie The Kerala Story youth beaten up
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें