Advertisment

Train Cancel: विंध्याचल एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, देंखे पूरी लिस्ट

Train Cancel: जबलपुर मण्डल के कटनी-बीना रेल खण्ड में जरुआ खेड़ा स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।

author-image
Bansal news
Chattisgarh Train Cancel: छत्तीसगढ़ में 34 ट्रेनें फिर हुईं कैंसिल, 27 फरवरी से 12 मार्च तक नहीं चलेंगी ट्रेन

Train Cancel: जबलपुर मंडल के जरुआ खेड़ा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 18 जनवरी से 28 जनवरी तक अलग—अलग तारीखों में कुछ गाड़ियों को निरस्त (Train Cancel) किया गया है।

Advertisment

पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के कटनी-बीना रेल खण्ड में तीसरी लाइन चालू करने के सम्बंध में जरुआ खेड़ा स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इस काम के कारण कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त (Train Cancel) करने का निर्णय लिया है।

इनमें विंध्याचल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेन (Train Cancel) शामिल हैं। रेलवे ने यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करने के बाद यात्रा प्रारम्भ करने के लिये कहा है।

संबंधित खबर: CG Train Accident: बिलासपुर में सिग्नल तोड़कर स्टॉपर पर चढ़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, इस गलती से हुआ हादसा

Advertisment

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त 

1- गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 20 से 27 जनवरी तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
2- गाड़ी संख्या 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 20 से 26 जनवरी तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
3- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 18 से 26 जनवरी तक और गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 20 से 28 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
4- गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 19 से 26 जनवरी तक और गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 20 से 27 जनवरी तक निरस्त रहेगी।

संबंधित खबर: Chhattisgarh Train Cancellation News: छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी, यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी 

आज नर्मदा और कल बिलासपुर एक्सप्रेस रहेगी रद्द

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस आज बुधवार को रद्द (Train Cancel) रही। वहीं भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कल गुरुवार को रद्द (Train Cancel) रहेगी।

Advertisment

थर्ड लाइन के काम के कारण लगातार ट्रेनें रद्द (Train Cancel) होने से यात्रियों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन कैंसिल (Train Cancel) होने पर रेलवे से फुल रिफंड तो मिल रहा है, लेकिन लोगों को अपना यात्रा का पूरा प्लान ही बदलना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:

Mohan Yadav Cabinet Meeting: MP मोहन कैबिनेट के फैसलेः 5 नए मेडिकल कॉलेज में सीधी भर्ती को हरी झंडी, पिछड़े जिलों में सड़कों-पुलों के लिए 900 करोड़ मंजूर

MP Nursing College Fraud: नर्सिंग कॉलेज घोटाले में CBI ने पेश की 308 कॉलेजों की जांच रिपोर्ट, अगली सुनवाई 23 जनवरी को

Advertisment

GuruGobind Singh Jayanti 2024: गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर पढ़ें उनके जीवन की अहम कविताएं

Indore News: तेंदुए की दहशत से इंदौर की 2 सॉफ्टवेयर कंपनियों ने कर्मचारियों के लिए जारी की एडवाइजरी

MP High Court Jabalpur: हलफनामा देने के बावजूद भी 6 महीने में नहीं किया आदेश का पालन, सुनवाई आज

train cancel Train Late" railway news in hindi Rail Passenger coach booking railway inquiry service third railway line work
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें