IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है। जानकारी के मुताबिक, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (JCA) ने 9 मार्च से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के पहले दिन के लिए कुछ सीटों को लॉक कर दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस दोनों टेस्ट मैच के पहले स्टैंड्स में मौजूद रहेंगे। जीसीए के एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, “चूंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के दोनों प्रधान मंत्री यहां चौथे टेस्ट के पहले दिन उपस्थित होंगे, इसलिए कुछ सीटों को ‘लॉक आउट’ कर दिया गया है।”
बताते चलें कि यह साफ नहीं है कि इन लॉक किए सीटों को टेस्ट मैच के अगले दिनों की बुकिंग के लिए खोला जाएगा या नहीं। इस फैसले ने कई प्रशंसकों को मायूस कर दिया है, खासकर वे जिन्होंने मैच देखने के लिए पहले से ही फ्लाइट और होटल बुक कर रखे हैं। गौरतलब है कि टेस्ट मैच का पहला दिन आमतौर पर सबसे रोमांचक होता है, और सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। कुल मिलाकर सीटों की तालाबंदी ने क्रिकेट प्रशंसकों की निराशा को बढ़ा दिया है, जो स्टेडियम से मैच को लाइव देखने के लिए उत्सुक थे।
इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीत दर्ज की। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाई। ऐसे मेंफाइनल के टिकट के लिए भारत को अहमदाबाद के निर्णायक मुकाबले में अपना सब कुछ झोंक देना होगा।
इंडिया स्क्वॉड
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (wk), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिरा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, कुलदीप यादव , सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट