हाइलाइट्स
-
आज मनाया जा रहा है वर्ल्ड इमोजी डे
-
चैट पर भावनाएं व्यक्त करने के लिए होता है यूज
-
जानें क्या है इमोजी का असल मतलब
World Emoji Day: आजकल सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के इमोजी यूज करते हैं। इमोजी (World Emoji Day) के इस्तेमाल के जरिए लोग अपनी चैट्स में अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करते हैं।
थम्स अप, स्माइली, सेड से लेकर कई तरह के इमोजी का इस्तेमाल होता है। इनमें एक इमोजी (World Emoji Day) है हाथ मिलाने वाला, जिसे लेकर लोग बहुत कन्फ्यूज रहते हैं। किसी का कहना है कि इस इमोजी का मतलब नमस्ते, प्रार्थना के लिए होता है, तो कोई कहता है हैं और ये हाई- फाईव करने के लिए यूज होता है।
आपके इस कन्फ्यूजन को दूर करते हैं और बताते हैं कि इस इमोजी का असल मतलब क्या होता है।
आपको बता दें कि लंबे रिसर्च के बात पता चला है कि इस इमोजी का असल मतलब प्रे इमोजी (World Emoji Day) है। यानी कि इस इमोजी को हाई- फाईव नहीं बल्कि नमस्ते, प्रार्थना करने के लिए यूज होता है।
इसे “Folded Hands” या “Namaste” इमोजी (World Emoji Day) भी कहा जाता है, और यह हिंदी, संस्कृत, और अन्य भारतीय भाषाओं में शांति और सम्मान के चिन्ह के रूप में उपयोग किया जाता है।
क्यों कहा जाता है प्रे इमोजी?
इस इमोजी (World Emoji Day) का नाम प्रे इमोजी है, इसके लिए दो तर्क दिए गए हैं। एक तर्क है कि इस इमोजी में दो हाथ है, जिनमें दोनों हाथों के कपड़े एक ही रंग के होते हैं।
यहीं से साफ हो गया कि अगर इस इमोजी का मतलब हाई-फाइव होता, तो ये दो अलग-अलग लोगों के हाथ होते। यानी कि दोनों हाथों पर कपड़े अलग रंग के नजर आते।
वहीं, इस इमोजी को लेकर एक और तर्क दिया गया है, जो साबित करता है कि ये प्रे इमोजी ही है। जब आप सोशल मीडिया पर चैट करते समय इस इमोजी का यूज करते हैं, तो वहां पर सर्च ऑप्शन दिखाई देता है। इस सर्च ऑप्शन में अगर आप प्रे लिखते हैं तो उसमें ये हाथ जोड़ने वाला इमोजी ही आता है।
बता दें कि यह इमोजी 2010 में Unicode 6.0 के साथ जारी किया गया था।
सबसे पहले कब आए इमोजी?
इमोजी (Emoji) का विकास और उपयोग 1990 के दशक में शुरू हुआ था। पहले इन्हें जापानी सेल फोन कंपनियों ने अपने मोबाइल डिवाइस पर इस्तेमाल करने के लिए विकसित किया था।
बाद में, 2000 के दशक में स्मार्टफोन्स के प्रवेश के साथ, इमोजी (World Emoji Day) का उपयोग विश्वव्यापी रूप से फैल गया। Unicode में इन्हें स्टैंडर्डाइज करने के बाद से इमोजी के विकास में तेजी से सुधार हुआ है, और इन्हें सभी प्रमुख संचार और सामाजिक मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध कराया गया है।