/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Bijapur-News.jpg)
बीजापुर। CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में बीजापुर (Bijapur) के कोरमा (Korma) के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जहां पुलिस ने नक्सलियों के अस्थाई कैंप (naxalite camp in bijapur CG) को ध्वस्त कर दिया है। सुबह करीब 7 बजे कोरमा के जंगलों में हुई इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में विस्फोटक, दवाइयां बरामद की गई हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1735913385688989969
नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री भी बरामद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में (CG Bijapur News) पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें DRG, बस्तर फाइटर, STF की संयुक्त कार्यवाही की है। जिसमें माओवादियों के अस्थाई कैम्प (Naxalite Camp) को ध्वस्त किया गया है। इसमें कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाईयां, माओवादी वर्दी, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई हैं।
इन्होंने की संयुक्त कार्यवाही
गंगालूर नक्सली एरिया कमेटी (Gangalur Naxalite Area Committee) के सचिव दिनेश मोड़ियम, गंगालूर एलओएस कमाण्डर दुला कारम, गंगालूर एरिया आरपीसी कमलू पूनेम एवं 15-20 अन्य सशस्त्र माओवादियों के कोरमा-मुनगा के जंगलों में उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी(DRG) , बस्तर फाइटर, एसटीएफ (STF) एवं कोबरा 202, 210 की संयुक्त कार्यवाही की है। जिसके बाद अभी क्षेत्र में सघन गश्त अभियान जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें