Soldier Martyred in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2पैरा स्पेशल फोर्सेस के जेसीओ राकेश कुमार शहीद हो गए और 3 जवान घायल हो गए। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच घाटी के किश्तवाड़ में केशवान के जंगलों में रविवार सुबह 11 बजे से ये एनकाउंटर जारी है।
10 दिन में 8 आतंकी मारे गए
अधिकारियों के मुताबिक किश्तवाड़ में कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के 3-4 आतंकवादी छिपे हैं, इन लोगों ने 2 विलेज गार्ड की हत्या की थी। किश्तवाड़ के अलावा श्रीनगर के जबरवान इलाके में भी आतंकवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है। सूत्र बताते हैं 15 घंटे में यह तीसरा एनकाउंटर है।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 24 घंटों के अंदर यह तीसरी मुठभेड़ है। जबकि नवंबर महीने के 10 दिन में यह 8वां एनकाउंटर है। जिनमें अब तक कुल 8 आतंकी मारे गए (Soldier Martyred in Jammu and Kashmir) हैं।
सोपोर में दो दिन में 3 आतंकी किए गए ढेर
इससे पहले बारामूला के सोपोर में 9 नवंबर की शाम को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया था। 8 नवंबर को भी सुरक्षाबलों ने सोपोर में ही दो आतंकियों को मार गिराया (Soldier Martyred in Jammu and Kashmir) था।
जबरवान के जंगल में छिपे 2-3 आतंकी
कश्मीर जोन पुलिस ने X पर एक पोस्ट में बताया कि रविवार सुबह सुरक्षाबलों को जबरवान में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने दाचीगाम और निशात के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले जंगल में सुबह करीब 9 बजे इलाके में जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी बीच आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल एनकाउंटर जारी (Soldier Martyred in Jammu and Kashmir) है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में डिप्टी कलेक्टर पर रेप का आरोप: महिला बोली प्रेम जाल में फंसाया, डिप्टी कलेक्टर ने आरोपों से किया इनकार
किश्तवाड़ मुठभेड़ में 3 जवान घायल
जानकारी के मुताबिक किश्तवाड़ में मुठभेड़ रविवार सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई, जब सेना और पुलिस के ज्वॉइंट तलाशी दलों ने केशवान जंगल में आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की। सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने X पोस्ट में कहा, आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर किश्तवाड़ के भारत रिज क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। तभी दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। पहले अधिकारियों ने कहा था कि शुरुआती गोलीबारी में 4 सैन्यकर्मी घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई। हालांकि इस एनकाउंटर में एक पैरा ट्रूपर शहीद हो गया है। जबकि 3 जवान घायल हो (Soldier Martyred in Jammu and Kashmir) गए।
ये भी पढ़ें: बुदनी उपचुनाव में उतरे कार्तिकेय, 2003 विकास कहानी अभी भी अधुरी: कार्तिकेय