शिलांग। Sohyeong Assembly Election By-Electionमेघालय के ईस्ट खासी पर्वतीय जिले की सोहियोंग विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को दोपहर एक बजे तक 67.76 प्रतिशत मतदान हुआ और अब तक मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही है।
दोपहर एक बजे तक 67.76 प्रतिशत मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खरकोनगर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के करीब एक घंटे पहले से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखने को मिलीं। उन्होंने कहा कि 3,328 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे तक जारी रहेगा, जिनमें से 1,100 मतदान केंद्रों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है।
मतदान देने 1 घंटे पहले पहुंचे मतदाता
मेघालय के ईस्ट खासी पर्वतीय जिले की सोहियोंग विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह नौ बजे तक 26 प्रतिशत मतदान हुआ और अब तक मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खरकोनगर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के करीब एक घंटे पहले से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखने को मिलीं। उन्होंने कहा कि 3,328 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे तक जारी रहेगा, जिनमें से 1,100 मतदान केंद्रों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है।
यहां पर 4 बजे तक जारी रहेगा मतदान
यहां 3,328 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे तक जारी रहेगा, जिनमें से 1,100 मतदान केंद्रों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ.आर. खरकोनगर ने कहा कि इस सीट पर 34,000 से अधिक मतदाता हैं। राज्य में गत 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव से पहले यूडीपी के प्रत्याशी एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। मतगणना 13 मई को होगी।