सोहागपुर। MP Sohagpur Bus Accident News एमपी में सोहागपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां यात्रियों से भरी बस सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराईं है। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई है। तो वहीं 25 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम, थाना प्रभारी के साथ—साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका है। मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।
घायलों का उपचार जारी —
आपको बता दें जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर अधिकारी पहुंच चुके हैं। जिसके बाद घायलों को सीएचसी सोहागपुर के प्राथमिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां इनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार बस ओंकारेश्वर से बालाघाट जा रही थी। जहां सुबह 6बजे ये खड़े ट्रक से जा टकराई। जिसमें 35 लोगों के घायलों की सूचना है। सूचना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। जिसमें कुछ को होशंगाबाद अस्पताल में तो कुछ को सोहागपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।