MP News: खजराना थाना क्षेत्र में एक युवती शादी का झांसा देकर बलात्कार की शिकायत थाने पहुंची । जानकारी के मुताबिक न्यूजीलैंड की साफ्टवेयर इंजीनियर युवती से परिचित युवक ने बलात्कार किया है।
जांच अधिकारी अजय सिंह के मुताबिक पीड़ित युवती की शिकायत पर उसके परिचित युवक के खिलाफ बलात्कार की धारा में केस दर्ज किया है।
टीआई उमराव सिंह ने दी जानकारी
टीआई उमराव सिंह ने घटना कि जानकारी देते हुए कहा कि घटना एूमआर 10 इलाके के द पार्क होटल की है।
31 साल की साफ्टवेअर इंजीनियर युवती ने बताया कि वह न्यूजीलैड में जॉब करती है।
शादी के सिलसिले में जुलाई से सितम्बर के बीच इंदौर आई तो एक दोस्त के माध्यम से अर्पित पुत्र अनिल पहाडिया निवासी अनोप नगर एलआईजी से जान-पहचान हुई थी।
संबंधित खबर:
MP News: अयोध्या रेलवे स्टेशन तैयार,अवंतिका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बनाया थ्री डी राम मंदिर मॉडल
अर्पित ने अपने आप को बिजनैसमैन के साथ बडे न्यूज़ चैनल में क्राइम रिपोर्टर बताया।
अर्पित से मोबाइल नंबर एक्सेंज के बाद युवती बातचीत होने लगी। जिसके बाद अर्पित ने शादी को लेकर प्रपोज किया.होटल बुलाकर नशीली कोल्ड्रीक आफर की। जिसे पीने के बाद बेहोशी जैसा लगने लगा।
युवती को होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नही थे।
पिता के जमीनी सौदे का कहकर 5 लाख हड़पे
आरोपी ने बातों ही बातों में युवती से 40 लख रुपए बैंक बैलेंस होने की जानकारी जुटा ली। उसी के बाद आरोपी ने यह कहते हुए झांसा दिया कि उसका अकाउंट फ्रीज हो चुका है।
और उससे पिता को एक जमीन के सौदे के लिए 7 से 8 लाख रुपए की जरूरत है। खाता खुलने पर उसे विश्वास में लेकर लौटने की बात कहते हुए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से उससे पांच लाख रुपए ले लिए।
ये भी पढ़ें:
AICC New Media Coordinator: AICC ने तय किए नए मीडिया कॉर्डिनेटर, एमपी से होंगे चरणजीत सिंह सपरा
MP News: अयोध्या रेलवे स्टेशन तैयार,अवंतिका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बनाया थ्री डी राम मंदिर मॉडल
CG Covid News: छत्तीसगढ़ में 5 नए कोरोना मरीज दुर्ग में 4 और रायपुर में 1 कोविड मरीज मिले