भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में रविवार को आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम में एमपी के सभी जिलों से ब्राह्मण समाज के 25 हजार से ज्यादा विप्र बंधु शामिल हुए। इनमें BJP और कांग्रेस के प्रतिनिधि थे। ब्रह्मण समाज MP में ब्राह्मण आयोग के गठन की प्रमुख मांग के साथ 11 सूत्रीय मांगों को लेकर यहां पहुंचा है।
यह भी पढ़ें- Khandwa Well Shivling: कुएं में खुदाई के दौरान शिवलिंग और मूर्तियां मिलीं!, कलेक्टर को दी जानकारी
ब्राह्मणों ने धर्म, संस्कृति, जीवन मूल्य और परंपराओं को संरक्षित करने का काम किया है। pic.twitter.com/5EIdcJIcli
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 4, 2023
जंबूरी मैदान में ब्राह्मण समाज के महाकुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा “ऐसी कोई विधा नहीं, जो ब्राह्मणों से अछूती रही हो। किसी का राजपाठ बिना ब्राह्मण के नहीं चलता।”
यह भी पढ़ें- Indore News: पिता ने की बच्ची की हत्या, कहा- “बेटी ज्यादा तेज चल रही थी”
सीएम शिवराज सिंह की मुख्य बातें
-हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी ब्राह्मण हैं
-राष्ट्रीय अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष भी ब्राह्मण हैं
-विजयराघवगढ़ में 108 फीट अष्टधातु की भगवान परशुराम की प्रतिमा लगेगी
-भगवान परशुराम जयंती के दिन अवकाश रहेगा
-जानापाव को विकसित करने के लिए निरंतर लगे हैं
-संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले को मिलेगा स्टायफंड
-1 से 5 तक पढ़ने वाले को 8 हजार स्टायफंड
-6 से 12 तक पढ़ने वालों को 10 हज़ार दिया जाएगा
-भगवान परशुराम की जीवनी पूरे पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाएगी
-मंदिरों की जमीन पुजारी नीलाम करेंगे
-ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के लिए ब्राह्मणों से चर्चा करेंगे
-भोपाल में ब्राह्मणों को उपलब्धता के अनुसार जमीन दी जाएगी
यह भी पढ़ें-
Biggest Train Accident of India: भारत की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना, पलक झपकते 800 यात्री हो गए गायब
Gwalior Thappad News: MP के थप्पड़बाज एसडीएम हुए वायरल, युवक के साथ इस तरह की मारपीट
Maharastra News: प्रकृति प्रेमी ने बनाया बीज बैंक, पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए पहल