Advertisment

Monthly Pension Hike : अब न्यूनतम 1000 रुपये प्रतिमाह मिलेगी पेंशन ! यहां सरकार ने पेंशनर्स को दिया बड़ा तोहफा

राजस्‍थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह करने का फैसला किया है।

author-image
Bansal News
Monthly Pension Hike :  अब न्यूनतम 1000 रुपये प्रतिमाह मिलेगी पेंशन ! यहां सरकार ने पेंशनर्स को दिया बड़ा तोहफा

जयपुर।  राजस्‍थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह करने का फैसला किया है। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है जिससे राज्य सरकार पर 2222.70 करोड़ रुपये का प्रतिवर्ष अतिरिक्त भार आएगा।

Advertisment

जानिए सरकारी बयान में क्या कहा

एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री गहलोत ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वर्तमान में देय 500-750 रुपये प्रतिमाह पेंशन राशि अब न्यूनतम 1000 रुपये प्रतिमाह मिलेगी। बयान के अनुसार, इस स्वीकृति से पेंशनधारियों को आर्थिक सम्बल मिलेगा। वृद्धावस्था, एकलनारी, विशेष योग्यजन, लघु एवं सीमांत कृषक पेंशन में पात्र आवेदकों को बढ़ी हुई पेंशन राशि मई माह से मिलेगी, जो कि एक जून 2023 को देय होगी।

जानिए पेंशन कितना आएगा भार

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पेंशन दरों में वृद्धि से अब राज्य सरकार पर प्रतिमाह 185 करोड़ रुपये और प्रतिवर्ष 2222.70 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा। अभी प्रतिमाह लगभग 700 करोड़ रुपये व्यय होते हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में न्यूनतम पेंशन राशि को बढ़ाकर एक हजार रुपये प्रतिमाह किए जाने की घोषणा की गई थी।

rajasthan rajasthan news Rajasthan Latest News rajasthan news live old pension rajasthan pension rajasthan old pension rajasthan assembly Rajasthan News Hindi zee rajasthan rajasthan budget session rajasthan old pension scheme army pension calculation disability pension rajasthan budget session 2023 commutation of pension rajasthan announced return to old pension regime rajasthan old age pension required documents rajasthan vidhansabha live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें