Social Media Viral: जब बात सड़क पर चलने की हो और सावधानी न बरती जाए, तो जान जाने में समय नहीं लगता। यात्रा के दौरान कुछ ऐसी घटना हो जाती है जो हमें जीवन भर के लिए याद के तौर पर छोड़ जाती है। कुछ ऐसे ही एक वीडियो को देख आप समझ जाएंगे कि सड़क पर अलर्ट और सावधान रहना कितना जरूरी है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक (Car)वाला बेहद लापरवाही से ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा है। दरअसल, ट्रक बहुत बड़े साइज की था जिस वजह से उसने रोड का एक बड़ा हिस्सा अपने कवर में ले रखा था। लेकिन इसी बीच एक कार वाला रोड से उतर मैदान के होते हुए ओवरटेक करने की कोशिश करता है तभी गाड़ी का चक्का फंसा और ट्रक के अंदर जाने लगता। लेकिन गनीमत रही कि कार का ड्राइवर गाड़ी घुमा लेता है। खतरा टलने की बजाए कार (Car) कच्ची रोड पर भागने लगती है और चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो जाता है। इसे देख वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते है।
देखें वीडियो…
WHAT IS WRONG WITH SOME DRIVERS? SMH pic.twitter.com/8L1XgZItBw
— 🌸 Vee 🌸 (@Violetotina) November 3, 2022