Advertisment

Rajat Dalal Hit Bike: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल ने कार से मारी बाइक सवार को टक्कर; कहा- ये मेरा रोज का काम है

Rajat Dalal Hit Bike: सोशल मीडिया एक तेज रफ्तार चलाते व्यक्ति की वीडियो वायरल हो रही है और यह दावा किया जा रहा है कि यह रजत दलाल है

author-image
aman sharma
Rajat Dalal Hit Bike

Social media influencer Rajat Dalal hits bike rider video goes viral he said gir gaya koi baat nahi Hindi News

Rajat Dalal Hit Bike: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और जिम ट्रेनर रजत दलाल (Rajat Dalal Hit Bike) एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है इस वीडियो में तेज रफ्तार चला रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि रजत दलाल है, जो कि पूरी तरह से गाड़ियों से भरी सड़क पर 140 किलो मीटर प्रति घंटा के रफ्तार से गाड़ी चला रहा है। तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के दौरान उसने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और रुकने की बजाय वह कहता नजर आता है कि बेफ्रिक रहो, ''यह मेरा रोज का काम है।''

Advertisment

इस वीडियो में कथित रजत दलाल के बगल वाली सीट पर एक महिला भी बैठी नजर आ रही है, जो कि रजत को बार-बार गाड़ी आराम से चलाने का आग्रह कर रही है, लेकिन उसके बावजूद वह अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार में चला रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

फरीदाबाद का है वीडियो!

रजत दलाल गाड़ियों से भरे रोड़ पर काफी रफ्तार में अपनी कार को चला रहे थे, इसी दौरान वह बाइक को टक्कर मार देता है और महिला इस दृश्य को देखने के बाद हैरान रह जाती है और कहती है कि 'सर गिर गया है वो, सर ऐसा मत करो,' इस पर रजत दलाल कहता है कि अच्छा वापस नहीं करूंगा.. वो गिर गया कोई बात नहीं। रोज का यही काम है मेरा। इसके बाद वह व्यस्त सड़क पर अपनी कार की रफ्तार को थोड़ा धीमा कर देता है। बता दें कि इस वीडियो को कार में पीछे बैठा एक शख्स रिकॉर्ड कर रहा था।

Advertisment

इसी बीच फरीदाबाद पुलिस ने रजत दलाल के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने के आरोप में चालान काटा है। सूत्रों का कहना है कि यह वीडियो फरीदाबाद के एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के आसपास रिकॉर्ड किया गया है।

पुलिस को कर रहे हैं टैग

रजत दलाल का यह कथित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर रजत दलाल लगातार ट्रेंड में बना हुआ है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसके खिलाफ कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं हुई है। हालांकि, अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कहां का है। लोग वीडियो को पोस्ट करके, दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम पुलिस को टैग करके रजत दलाल के ऊपर कार्रवाई और उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

रजत दलाल पहले भी जा चुका है जेल

रजत दलाल पहले भी एक लड़के के साथ बदसलूकी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी साल जून में अहमदाबाद पुलिस ने रजत को एक 18 साल के लड़के के साथ मारपीट की थी। उसे अगवा कर उसके चेहरे पर गोबर पोतने और पेशाब करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, जिस लड़के के साथ बदसलूकी की गई थी, उसने रजत दलाल के जिम में एक सेल्फी ली और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था।

Advertisment

साथ ही उसने कैप्शन में लिखा था कि हर सुबह जिम में तुम्हारा चेहरा देखकर दिन खराब हो जाता है। खास बात यह है कि यह पोस्ट वायरल हो गई थी और इस पोस्ट को रजत दलाल ने भी देख लिया था, जिसके बाद वह काफी गुस्सा हो कर उसे मारने के लिए अपने गुर्गों के साथ उसके घर पहुंचा था।

ये भी पढ़ें- Sun Light Home Delivery: अन्य सामानों की तरह, रात में होगी धूप की होम डिलिवरी! अमेरिकी कंपनी ने किया दावा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भोपाल नगर निगम की छतें मिलेंगी किराए पर: बहुमत से प्रस्ताव पास; सड़कों की मरम्मत के लिए दिए जाएंगे इतने लाख रुपए

Advertisment
Social media influencer Rajat Dalal Rajat Dalal hits bike rider bike rider video goes viral gir gaya koi baat nahi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें