Skating Facts: आपने आमतौर पर देखा होगा कि जब भी खिलाड़ी बर्फ पर स्केटिंग (Skating) करते है तब वे चश्मा (Goggles) पहनते है। इसके अलावा वे चुस्त कपड़े भी पहनते है। कभी आपने सोचा है कि खिलाड़ी ऐसा क्यों करते है। आईए जानते है।
रिपोर्ट के अनुसार, जब एथलीट्स बर्फ पर स्केटिंग करते है उस वक्त वहां पर तेज हवा का माहौल बनता है। इन तेज ठंडी हवाओं की वजह से आंखों में नमी या पानी आ सकता है। जिस कारण खिलाड़ियों को देखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा सकता है। इसलिए एथलीट चश्मा पहनने के बाद ही मैदान में उतरते हैं।
चश्मा पहनने की दूसरी सबसे बड़ी वजह है कि चश्मे के माध्यम से वे साफ देख पाते है। कुछ एथलीट्स चश्मे के लेंस में रंगों का प्रयोग किया हुआ इस्तेमाल करते है। इस तरह के चश्मे उन्हें स्केटिंग के दौरान साफ देखने में मदद करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसीर, एथलीट्स की सुरक्षा को देखते हुए बर्फ पर स्केटिंग करने वाले खिलाड़ियों के लिए चश्मा पहनना जरूरी है।
वहीं बताते चलें कि स्केटिंग करने वाले एथलीट्स चुस्त कपड़े इसलिए पहनते है क्योंकि इसकी वजह से हवा का उन पर ज्यादा असर नहीं हो पाता है। यानि हवा के कारण उनके स्पीड पर बुरा नहीं पड़ता। इसके अलावा उनके लचीलेपन को खुले रखने के लिए भी चुस्त कपड़े का इस्तेमाल खिलाड़ी करते है।