नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,49,94,665 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,413 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,31,913 लोगों की मौत हुई है।
अभी तक कुल 4,44,61,339 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,67,45,445 खुराक दी जा चुकी हैं।
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।
ये भी पढ़ें:
Britain: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पिता बने, पत्नी कैरी ने दिया बेटे को जन्म
Meta Threads: थ्रेड्स दे रहा Twitter को जबरजस्त टक्कर, 5 दिनों में 100 मिलियन लोगों ने किया डाउनलोड
Yellow Sweat Stain: आखिर क्या होता है पसीने का रंग, क्यों कपड़ों पर लग जाता है पीला दाग
Bhilai News: वार्डवासियों को पार्षद का अनोखा तोफा, 5 सौ किलो. टमाटर फ्री में बांटे
India Vs West Indies: ओपनिंग में रोहित का साथ देंगे यशस्वी, गिल को मिली मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी