Indian Railways Jobs: भारतीय रेलवे ने मोदी सरकार के कार्यकाल में करीब बीते आठ साल में 3.50 लोगों को नौकरी (Indian Railways Jobs) दी है। इस बात की जानकारी खुद रेल मंत्री ने संसद में दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा को बताया कि भारतीय रेलवे ने 2014 से 2022 के बीच अब तक 3,50,204 लोगों को रोजगार (Indian Railways Jobs) दिया है। तो वही अभी 1.4 लाख और लोगों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। देश में लोगों को रोजगार (Indian Railways Jobs) प्रदान करने में भारतीय रेलवे का बड़ा योगदान रहा है और इस वर्ष अकेले 18,000 नौकरियां (Indian Railways Jobs) प्रदान की गई हैं।
इतने लोग होंगे भर्ती
रेल मंत्री ने सदन को बताया कि 2014 से 2022 के बीच, भारतीय रेलवे ने 3,50,204 लोगों को रोजगार (Indian Railways Jobs) प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि अकेले इस वर्ष में अब तक 18,000 रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। 1.40 लाख रोजगार के अवसरों की भर्ती (Indian Railways Jobs) की प्रक्रिया जारी है और बहुत जल्द उन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 10 लाख लोगों को नोकरियां देने की घोषणा (Indian Railways Jobs) की है। इसमें रेलवे का एक बड़ा योगदान रहने वाला है। रेलवे इसके लिए 1.40 लाख लोगों को नौकरियां (Indian Railways Jobs) देने वाला है।
होती रहती है भर्तियां
अपने लिखित जवाब में मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे एक बड़ा संगठन है। सेवानिवृत्ति, त्यागपत्र, मृत्यु आदि के कारण रिक्तियों का होना एक सतत प्रक्रिया है और ऐसी रिक्तियों को भरना एक सतत प्रक्रिया है और इसे रेलवे द्वारा परिचालन आवश्यकताओं के अनुसार भर्ती (Indian Railways Jobs) एजेंसियों के साथ मांगपत्र देकर भरा जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रोसेस के दौरान कई रिक्तियां उत्पन्न हो सकती हैं और इन्हें बाद में भरा जाता है, पिछले दो वर्षों के दौरान 10,189 कैंडीडेट्स की भर्ती (Indian Railways Jobs) की गई है। वर्तमान में, लगभग 1,59,062 पदों के लिए सीधी भर्ती ग्रेड में रिक्तियों की भर्ती / भरना विभिन्न चरणों में है।