चित्तूर। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की चित्तूर जिले की यात्रा के दौरान पथराव और आगजनी करने के आरोप में लगभग 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।इसके अलावा, दंगों में शामिल 200 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किये जाने की संभावना है।
पुलिस हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज देख रही है। नायडू की शुक्रवार की यात्रा के दौरान पथराव और आगजनी में कम से कम 20 पुलिसकर्मी और विपक्षी दल तेदेपा के साथ-साथ सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी के कई समर्थक घायल हो गये थे।
चित्तूर जिले के पुलिस अधीक्षक वाई. रिशांत रेड्डी ने बताया, ‘हमारे पास वीडियो फुटेज है और हम 150 से 200 और लोगों को पकड़ सकते हैं। हम ने 300 पुलिसकर्मियों को पूरे जिले में तैनात किया है।” उन्होंने कहा, ‘हमने उन सभी लोगों को पकड़ लिया है जिन्होंने महिला पुलिसकर्मियों समेत पुलिसकर्मियों पर पत्थरों, बीयर की बोतलों, लाठियों और अन्य वस्तुओं से हमला किया है।’उन्होंने कहा कि हांलाकि स्थिति अब नियंत्रण में है और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू करने की कोई जरूरत नहीं है। पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि गिरफ्तार किये गये सभी लोग तेदेपा के हैं।
ये भी पढ़ें:
Andhra Pradesh TDP-YSRCP Clash: चंचंद्रबाबू नायडू की रैली में हंगामा, इतने पुलिसकर्मी हुए घायल
Nitin Desai Death Update: नितिन देसाई सुसाइड केस पर बड़ा अपडेट, पत्नी ने पुलिस से की शिकायत
Jammu Kashmir News: कुलगाम में मुठभेड़ में सेना के तीन जवान हुए शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी के ASI सर्वें का दूसरा दिन, आज से दो शिफ्ट में होगा ASI का सर्वे
Parliamentary Panel:18 साल की जाए चुनाव लड़ने की उम्र’, संसदीय समिति ने की सिफारिश