/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Sneaker-Design-For-Bride.webp)
Sneaker Design For Bride: हर लड़की का सपना होता है कि वेह अपनी शादी में सबसे सुंदर और अलग दिखे. शादी में दुल्हन के ऑउटफिट का हर पीस खूबसूरत और यूनिक होना जरुरी है. दुल्हन के लहंगे से लेकर फूटवियर तक हर चीज़ बड़ी सोच समझ कर की जाती है.
जिस तरह किसी भी दुल्हन का लहंगा उसकी सुंदरता का मुख्य आकर्षण होता है. उसी तरह शादी के हर फंक्शन में भी फुटवियर बहुत ज्यादा जरुरी होता है. आजकल दुल्हन लहंगे के नीचे अपने पैरों के लिए आरामदायक फुटवियर को चुनती हैं.
इसमें भी आजकल लहंगे के नीचे जूते पहनने का ट्रेंड काफी बढ़ रहा है. अगर आप भी इस ट्रेंड में शामिल होना चाहते हैं. आज हम आपको कुछ वेडिंग शूज के डिज़ाइन बताएंगे. जिससे आप अपनी शादी के फंक्शन में पहनने के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
कढ़ाई वाले स्नीकर्स
अगर आपको एम्ब्रायडरी पसंद हैं तो आप कढ़ाई वाले स्नीकर्स पहन सकती है. ये स्नीकर्स पारंपरिक भारतीय कढ़ाई के डिज़ाइन से सजे होते हैं, जिनमें ज़री, मोती, और धागे का काम शामिल होता है. ये स्नीकर्स लहंगे और साड़ी के साथ खूबसूरती से मैच हो जाते हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-11.31.16_7192a957-559x559.jpg)
अगर आपको भी हील्स की जगह लहंगे के नीचे कुछ यूनिक पहनना है तो आप एम्ब्रायडरी वाले स्नीकर्स पहान सकते हैं.
मेहंदी डिज़ाइन स्नीकर्स
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-11.32.46_46deddbf-559x559.jpg)
इन स्नीकर्स पर हाथ से पेंट किए गए मेहंदी डिज़ाइन होते हैं जो भारतीय शादी की रस्मों को दर्शाते हैं. ये डिज़ाइन पारंपरिक और मॉडर्न लुक का परफेक्ट ,मैच देता है. इसके अलावा अगर आप मेहंदी आर्टिस्ट हैं या आपको मेहँदी बहुत पसंद हैं तो आप अपनी शादी के लिए मेहंदी से स्नीकर्स कस्टमाइज करवा सकते हैं.
गोल्ड और सिल्वर स्नीकर्स
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-11.26.44_dd7ec8c8-559x559.jpg)
भारतीय शादियों में गोल्ड और सिल्वर का विशेष महत्व होता है. ये स्नीकर्स गोल्डन और सिल्वर रंग में होते हैं, जिन पर सेक्विन और चमकीले तत्व लगे होते हैं, जो दुल्हन को एक शाही लुक देते हैं. अगर आपका लहंगे में गोल्डन या सिल्वर का टच है तो आप गोल्डन या सिल्वर स्नीकर्स पहन सकती हैं.
फ्लोरल स्नीकर्स
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-11.25.48_c4f5d77e-559x559.jpg)
भारतीय शादियों में फूलों का महत्वपूर्ण स्थान होता है। ये स्नीकर्स फ्लोरल प्रिंट्स और सजावटों से सजे होते हैं, जो दुल्हन के एथनिक वियर के साथ सुंदरता से मेल खाते हैं. अगर आपको अपनी शादी में कुछ क्रिएटिव लुक रखना है. तो आप अपने लहंगे के नीचे फ्लोरल स्नीकर्स पहन सकते हैं.
राजस्थानी थीम स्नीकर्स: ये स्नीकर्स राजस्थानी लोक कला और मिरर वर्क से प्रेरित होते हैं। इन पर रंग-बिरंगे पैटर्न और मिरर वर्क होता है, जो उन्हें एक पारंपरिक और फ्रेश लुक देते हैं. इन स्नीकर्स पर राजस्थानी कला और संस्कृति की झलक होती है, जैसे कि बंधेज, लहरिया, गोटा पत्ती, और मीनाकारी डिज़ाइन.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-11.35.37_321e8c51-559x559.jpg)
ये डिज़ाइन न केवल सौंदर्य बढ़ाते हैं बल्कि राजस्थानी विरासत की धरोहर को दिखाते हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें