/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sssss.webp)
हाइलाइट्स
- 5GB से ज्यादा डेटा पर लगेगा चार्ज
- 100GB स्टोरेज की कीमत 165 रुपये
- सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जताई नाराजगी
Snapchat New Rules:लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप Snapchat ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। अब तक फ्री रहने वाला Memories फीचर पेड हो गया है। यानी 5GB से ज्यादा फोटो और वीडियो सेव करने के लिए यूजर्स को हर महीने पैसे चुकाने होंगे।
क्या है नया नियम?
Snapchat ने साफ किया है कि 5GB से अधिक डेटा सेव करने वाले यूजर्स को अब पेड प्लान लेना होगा। शुरुआती ऑफर के तहत 100GB स्टोरेज 1.99 डॉलर (करीब 165 रुपये/माह) में मिलेगा। जबकि Snapchat+ सब्सक्रिप्शन में 3.99 डॉलर (करीब 330 रुपये) देकर 250GB स्टोरेज उपलब्ध कराया जाएगा।जो यूजर्स पेड प्लान नहीं लेना चाहते, उन्हें अपनी चैट्स, फोटो और वीडियो को 12 महीने की अस्थायी स्टोरेज अवधि में डाउनलोड करना होगा।
2016 से फ्री था Memories फीचर
Snapchat का Memories फीचर 2016 में लॉन्च हुआ था। इसमें वे फोटो और वीडियो भी सेव किए जा सकते थे, जो सामान्यत 24 घंटे में गायब हो जाते थे। अब तक एक ट्रिलियन से ज्यादा मीडिया फाइलें इसमें सेव की जा चुकी हैं।
यूजर्स क्यों नाराज हैं?
नए नियम के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं। X (Twitter) समेत कई प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने Snapchat को "लोभी" और "अनफेयर" बताया। उनका कहना है कि सालों तक फ्री सुविधा देने के बाद अचानक शुल्क लेना सही नहीं है। कंपनी ने भी माना कि फ्री से पेड मॉडल पर शिफ्ट करना आसान नहीं होता, लेकिन उनका तर्क है कि इससे फीचर को और बेहतर बनाया जा सकेगा।
किन्हें तुरंत असर नहीं होगा?
Snapchat का कहना है कि फिलहाल अधिकांश यूजर्स प्रभावित नहीं होंगे, क्योंकि उनकी Memories 5GB से कम हैं। लेकिन जैसे-जैसे डेटा बढ़ेगा, उन्हें भी पेड प्लान लेना पड़ सकता है।
Snapchat का यह फैसला कंपनी के लिए कमाई का नया जरिया साबित हो सकता है, लेकिन लंबे समय से फ्री सुविधा का आनंद ले रहे यूजर्स के लिए यह निराशाजनक खबर है। अब देखना होगा कि पेड मॉडल से Snapchat अपने यूजर बेस को बनाए रख पाता है या नहीं।
यें भी पढ़े:Village On Moon: चांद पर बस्ती नहीं, अब पूरा गांव बसाएगा NASA, इधर ISRO ने भी कर दिया बड़ा ऐलान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ChatGPT-Image-Oct-2-2025-09_46_30-PM.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/s2-1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ChatGPT-Image-Oct-2-2025-09_46_23-PM.webp)
चैनल से जुड़ें