Advertisment

Snapchat Memories Recharge Plan: Snapchat Memories पर अब 5GB से ज्यादा स्टोरेज पर देना होगा चार्ज, ये है लास्ट डेट

Snapchat Memories Recharge Plan: पॉपुलर ऐप Snapchat ने अपनी फ्री स्टोरेज नीति में बड़ा बदलाव किया है। अब 5GB से अधिक Snapchat Memories रखने के लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा।

author-image
Shaurya Verma
Snapchat Memories Recharge Plan no-longer-free-pay-for-5gb-storage hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • Snapchat Memories अब 5GB से अधिक स्टोरेज पर चार्ज
  • 12 महीने की मुफ्त सुविधा के बाद डेटा हटाया जाएगा
  • Snapchat+ में 100GB, 256GB और 5TB स्टोरेज विकल्प
Advertisment

Snapchat Memories Recharge Plan:  पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप Snapchat ने अपनी यूजर्स के लिए बड़ी घोषणा की है। अब Snapchat Memories Storage पर 5GB से अधिक डेटा रखने वाले यूजर्स को भुगतान करना होगा। पिछले एक दशक तक यह सेवा मुफ्त में उपलब्ध थी, लेकिन अब कंपनी ने मेमोरी स्टोरेज प्लान पेश किया है। इसके तहत यूजर्स को अपनी फोटोज और वीडियोज ऐप में सुरक्षित रखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Snapchat ने क्यों लिया यह कदम

Snapchat ने यह बदलाव उसी राह पर चलते हुए किया है, जिस पर Google Cloud और iCloud हैं। ये दोनों कंपनियां पहले से ही क्लाउड स्टोरेज के लिए शुल्क लेती हैं। 10 साल तक मुफ्त सेवा देने के बाद Snapchat का यह कदम यूजर्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि कई लोग अपनी यादें और फोटो-वीडियो इस ऐप में सुरक्षित रख रहे थे।

Snapchat की टीम का कहना है कि यह कदम यूजर्स को उनकी डिजिटल यादों के लिए एक स्थिर और सुरक्षित स्टोरेज विकल्प देने के लिए जरूरी था। अब यूजर्स को अपनी फोटोज और वीडियोज को सुरक्षित रखने के लिए प्लान लेना होगा या डेटा ट्रांसफर करना होगा।

Advertisment

Snapchat मेमोरी स्टोरेज प्लान

Snapchat ने तीन तरह के स्टोरेज प्लान पेश किए हैं:

100GB: $1.99/माह (लगभग 165 रुपये)

256GB: लगभग 330 रुपये/माह

5TB: Snapchat+ के तहत उपलब्ध

यूजर्स को पहले 12 महीने का अस्थायी स्टोरेज मुफ्त दिया जाएगा। इस अवधि के बाद यदि कोई यूजर स्टोरेज प्लान नहीं लेता है, तो उसका डेटा ऐप से हटा दिया जाएगा।

यूजर्स के पास विकल्प

Snapchat यूजर्स के पास अब दो विकल्प हैं:

12 महीने के अंदर स्टोरेज प्लान खरीदें और डेटा ऐप में सुरक्षित रखें।

अपना सारा डेटा अपने डिवाइस में ट्रांसफर करें। यदि मोबाइल में पर्याप्त स्टोरेज नहीं है, तो लैपटॉप या हार्ड ड्राइव में डेटा को बैकअप किया जा सकता है।

एक नजर में 

Snapchat ने फ्री स्टोरेज की नीति बदलकर यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेने पर मजबूर कर दिया है। अब 5GB से अधिक मेमोरी रखने वाले यूजर्स को भुगतान करना होगा। यह कदम ऐप के दीर्घकालिक स्थायित्व और डेटा सुरक्षा के लिए जरूरी बताया जा रहा है। यूजर्स के लिए यह बदलाव बड़े डिजिटल और वित्तीय फैसले की तरह है, क्योंकि उनकी कई सालों की यादें अब सुरक्षित रखने के लिए पैसे देना जरूरी हो गया है।

Advertisment

Cash on Delivery Extra Charge: Flipkart समेत ई कॉमर्स कं​पनियां नहीं वसूल पाएंगी एक्सट्रा डिलेवरी चार्ज, होगी कार्रवाई 

Cash on Delivery Extra Charge pralhad-josh-order dark pattern routine complaints hindi news zxc (1)

भारत में जीएसटी सुधारों के बाद बिक्री में बंपर तेजी देखी गई है। सरकार का दावा है कि करीब 400 चीजें सस्ती हो गई हैं, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है। इस दौरान ऑनलाइन सेल में भी काफी तेजी आई है, लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स की ओर से ग्राहकों से अतिरिक्त पैसा लिए जाने की शिकायतें भी मिल रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Snapchat Snapchat Memories Snapchat Storage Plan Snapchat data recharge Snapchat free storage exhausted Snapchat users Snapchat photos and videos Snapchat MSP Snapchat storage limit.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें