Advertisment

Garib Rath Express के बाद अब इस ट्रेन में दिखा सांप: AC कोच में मची अफरा-तफरी, जबलपुर में स्नैक कैचर ने किया रेस्क्यू

Snake In Train: जयपुर से जबलपुर जा रही दयोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रियों को सांप दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई। घटना कोटा जंक्शन के पास हुई जब एक यात्री ने बर्थ के नीचे सांप देखा।

author-image
Rohit Sahu
Garib Rath Express के बाद अब इस ट्रेन में दिखा सांप: AC कोच में मची अफरा-तफरी, जबलपुर में स्नैक कैचर ने किया रेस्क्यू

Snake In Train: जयपुर से जबलपुर जा रही दयोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रियों को सांप दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई। घटना कोटा जंक्शन के पास हुई जब एक यात्री ने बर्थ के नीचे सांप देखा। रेल अधिकारियों को सूचित करने पर ट्रेन को रोककर स्नेक कैचर बुलाया गया, लेकिन सांप कोच के पैनल में घुस गया और रेस्क्यू असफल रहा। कुछ दिन पहले गरीब रथ एक्सप्रेस (Gareeb Rath Express) में ये घटना हुई थी तब कोच को बदल दिया गया था। लेकिन इस बार पूरे रास्ते सांप ट्रेन में ही रहा।

Advertisment

जबलपुर पहुंचने पर हुआ रेस्क्यू

जबलपुर पहुंचने पर सांप का रेस्क्यू किया गया। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फर्स्ट एसी (A1) कोच को लॉक कर दिया गया और उसमें सफर कर रहे यात्रियों की थर्ड एसी में शिफ्ट किया गया। ट्रेन जबलपुर पहुंचने तक सांप को बाहर नहीं निकाला जा सका, इसलिए जबलपुर में सपेरों की मदद से पैनल खोलकर सांप को निकालने की योजना बनाई गई।  सांप के रेस्क्यू के बाद स्नैक केचर ने बताया कि ये सांप जहरीला नहीं था।

यह भी पढ़ें: एमपी की कानून व्यवस्था हुई चौपट: मुरैना में लुटेरों ने एसपी के स्टेनो को बनाया निशाना, Iphone लूटकर हुए फरार

यात्रियों ने बनाया वीडियो

घटना के दौरान एक यात्री ने सांप का वीडियो बना लिया और रेलवे को सूचित किया। रेलवे अधिकारियों और पुलिस ने वीडियो को देख ट्रेन को रुकवाया और सांप को निकालने की कोशिश की। हालांकि रेस्क्यू नहीं हो सका। वीडियो में सांप सीट के नीचे रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: एमपी की कानून व्यवस्था हुई चौपट: मुरैना में लुटेरों ने एसपी के स्टेनो को बनाया निशाना, Iphone लूटकर हुए फरार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें