Advertisment

Snake Catcher Number: बारिश में घर में निकलने लगे हैं सांप, तो पकड़ने के लिए ​बिना देरी करे इन नंबरों पर करें संपर्क

Snake Catcher Number: बारिश में घर में निकलने लगे हैं सांप, तो पकड़ने के लिए ​बिना देरी करे इन नंबरों पर करें संपर्क snake Precaution Helpline number in MP Bhopal saap pakadne walon ke number in hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
Snake Catcher Number: बारिश में घर में निकलने लगे हैं सांप, तो पकड़ने के लिए ​बिना देरी करे इन नंबरों पर करें संपर्क

Snake Catcher Number: बारिश का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में घरों में सांप बिच्छू के निकलने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। बीते दो दिनों में ही भोपाल सिटी में करीब 30 मामले सामने आए हैं। लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

Advertisment

क्योंकि आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, भोपाल में सांप पकड़ने वालों के नंबर (Snake Precaution Helpline Number)। यानी स्नेक  केचर हेल्प लाइन नंबर। अगर आपके घर में भी सांप निकले तो आप बिना देरी करे इन नंबरों (Snake catcher near me in Bhopal contact number) पर काल करें।

भोपाल में सबसे ज्यादा कहां निकलते हैं सांप

सलीम भाई के अनुसार भोपाल में सबसे ज्यादा सांप भोपाल में बीएचईएल (BHEL Bhopal) , चार इमली, विधानसभा, राजभवन, सीएम हाउस (CM House Bhopal) में निकलते हैं।

इसके अलावा यहां पहाड़ी इलाकों में सांपों का निकलना आम बात हैं। लेकिन जहरीले सापों की बात करें तो रसेल वाइपर सांप () सबसे ज्यादा बीएचईएल और सीएम हाउस में निकलता है।

Advertisment

publive-image

800 किमी के दायरे में 250 मौतें

नगर निगम द्वारा सांप पकड़ने के लिए अधिकृत सलीम भाई का कहना है कि उनके पास आने वाले फोन के आधार पर जो जानकारी हैं उसके अनुसार बारिश के चार सीजन में 800 किमी के दायरे में हर सीजन में करीब सांप के काटने से 250 मौते हैं।

बीते दो दिन में 25—30 जगहों में सांप पकड़ने की पूरा भोपाल में निकले हैं। ऐसे में अगर घरों से सांप निकलते हैं तो उनसे घबराएं नहीं, बल्कि यहां बताए जा रहे नंबरों पर कॉल करें।

पकड़े गए सांपों का क्या करते हैं सर्प विशेषज्ञ

सलीम भाई के अनुसार नगर निगम की हेल्प लाइन नंबर के आधार पर जिन भी सांपों को पकड़ा जाता है उनका एक रिकार्ड रखा जाता है। इसके बाद वन विहार में उनकी एंट्री और रिकार्ड दर्ज होने के बाद उन्हें वन विहार के सर्प बाड़े में उसे छोड़ा जाता है। इसके बाद यहां से उन्हें पचमढ़ी में छोड़ दिया जाता है।

Advertisment

Snakes : सांप के नहीं होते कान, तो क्या ये सच में सुन सकते हैं या फिर होते हैं बहरे, जानें सच्चाई

प्रशासन की ओर से नहीं कोई सुविधा

भोपला में सांप पकड़ने वाले सलीम भाई का कहना है कि हम सांप पकड़ने के लिए तत्पर हैं। लेकिन उनका कहना है कि सांप पकड़ने के काम में समय की बहुत अहमियत होती है। पर हमें प्रशासन की ओर से किसी तरह के वाहन की सुविधा नहीं दी गई है। पहले प्रशासन की ओर से जीप दी गई थी, लेकिन अब ये भी बंद कर दी गई है।

पैसा लेकर लोकल एरिया में छोड़ देते हैं सांप

अगर आपके घर में भी कोई सांप निकलता है तो आप कोशिश करें कि उसे नगर निगम के हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से पकड़वाएं। इस मामले में सलीम भाई का दावा है कि लोकल के नए नए स्नेक केचर पैसे लेकर सांप तो पकड़ लेते हैं लेकिन उन्हें वन विहार में न छोड़कर आसपास के इलाकों में छोड़ दिया जाता है।

Advertisment

जिससे उनके वापस आने का खतरा बार—बार बना रहता है। सलीम भाई 33 साल में 2 लाख 40 हजार छोड़ चुके हैं।

[caption id="attachment_352277" align="alignnone" width="365"]saleem bhai saanp wale bhopal saleem bhai saamp wale bhopal[/caption]

भोपाल में इन जहरीले सांपों का खतरा

कामंद करेंद (Kamand Karenda)

भोपाल में जिन सांपों की संख्या सबसे ज्यादा है उसमें सबसे जहरीला सांप कामंद करेंद सांप है। इसे भारत का सबसे जहरीला सांप भी माना जाता है।

Advertisment

इसकी पहचान होती है कि इसके काले रंग के शरीर पर सफेद रंग की आड़ी धारियां बनी होती हैं। भोपाल में ये सबसे ज्यादा बीएचईएल और सीएम हाउस में निकलता है।

[caption id="attachment_352280" align="alignnone" width="660"]Common Krait Snake Common Krait Snake[/caption]

कोबरा सांप (Cobra Snake) 

इसके बाद दूसरे नंबर पर आता है कोबरा सांप। ये भी राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री निवास में निकलता है। इसकी पहचान होती है ​कि इसके फन पर यू शेप बना होता है।

Advertisment

[caption id="attachment_352286" align="alignnone" width="671"]Cobra Snake Cobra Snake[/caption]

रसेल वायपर (Russell Viper)

भोपाल में इन दो सांपों के अलावा रसेल वायपर भी बड़ी संख्या में निकलता है। इसकी पहचान होती है इसकी स्किन पर ओवल शेप के चिक्कते बने होते हैं।

[caption id="attachment_352283" align="alignnone" width="668"]Russell Viper Snake Russell Viper Snake[/caption]

सांप निकलने पर सबसे पहले करें ये काम

अगर आपके घर में सांप निकले तो उसे मारने की गलती न करें।

सबसे पहले घरों के सारे खिड़की दरवाजे बंद कर दें।

यदि सांप घर के बाहर निकला है तो कोशिश करें कि वह अंदर न आए।

यदि घर में बच्चे हैं तो उन्हें सबसे पहले सतर्क कर दें।

जहां पर सांप निकला है वहां पर फिनाइल या डिटॉल डाल दें। इसकी गंध से वे दूर भाग जाते हैं।

घर के खिड़की दरवाजों में कपड़ा फंसा दें, ताकि सांप बाहर या अंदर न जा पाएं।

सांप चूंकि ज्यादातर जमीन में से निकलते हैं। इसलिए कोशिश करें कि बारिश के दिनों में जमीन पर सोने से बचें।

बारिश के सीजन में जमीन में पानी भरने और भोजन की तलाश में सांप जमीन से बाहर निकलते हैं। इस सीजन में मेढ़क और चूहे ज्यादा बढ़ने लगते हैं। इसलिए आपको कोशिश करनी है कि यदि आपके घर में गार्डन है तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि गार्डन में मेढ़क और घरों में चूहों की संख्या न बढ़े। अगर ऐसा होता है तो घर में सांप के होने के चांसेस ज्यादा होते हैं।

सांप हमेशा आत्मरक्षा के लिए काटते हैं। ऐसे में यदि आपके घर में सांप निकल रहे हैं तो आप उसे छेड़ने की बजाए उनसे दूरी बनाकर रखें।

[caption id="attachment_352291" align="alignnone" width="661"]Ghoda Pachhad Snake Ghoda Pachhad Snake[/caption]

भोपाल में सांप पकड़ने के लिए हेल्प लाइन नंबर

सलीम भाई (नगर निगम टी टी नगर)- 9425600658

शाहिद भाई (नगर निगम करोंद)- 9826291176

खलील मियां (कोलार)- 9203897732

मुन्ना भाई (डीआईजी बंगला)- 9303445671

दिवान आहूजा (बैरागढ)- 9827376559

निखिल राउत (मीनाल रेजीडेंसी)- 9424724258

असलम (डीआईजी बंगला)- 9826032234

डॉ ज़फर खान (अशोका गार्डन)- 9893661295

लखनलाल मालवीय (लाल घाटी)- 9303134142

राजा राम (सूरज नगर, भदभदा)- 7587608535

आकाश (पिपलानी)- 7999319147

यह भी पढ़ें:

Snake Scared Things: इन चीजों से सबसे ज्यादा डरते हैं सांप, जानकर आप भी रह सकते हैं सुरक्षित

Snake: बारिश में जरूर लगाएं, सांप को घर से दूर भगाने वाले ये पौधे, उपाय

Snakes : सांप के नहीं होते कान, तो क्या ये सच में सुन सकते हैं या फिर होते हैं बहरे, जानें सच्चाई

Advertisment
चैनल से जुड़ें