Advertisment

चलती ट्रेन में यात्री को सांप ने काटा: बोगी में मच गई भगदड़, हॉस्पिटल में इलाज जारी, अमृतसर एक्सप्रेस का है मामला

Snake Bites In Train: ग्वालियर में एक चलती ट्रेन में सांप निकला है और इस सांप ने एक यात्री को काट लिया। इसके बाद

author-image
Aman jain
Snake Bites In Train

Snake Bites In Train

Snake Bites In Train: अगर आप भी अक्‍सर ट्रेन में यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। अपनी बोगी में प्रवेश करने के बाद अपनी सीट के आस-पास की जगह को आप अच्छी तरह से देख लें और तभी अपनी सीट पर बैठें।

Advertisment

इसका कारण यह है कि आपकी बोगी में सांप हो सकता है। जी हां ये खबर चौंकाने वाली हो सकती है कि चलती ट्रेन में सांप कहां से आ सकता है, लेकिन ऐसा (Snake In Train) हुआ है।

आपको बता दें कि ग्वालियर में एक चलती ट्रेन में सांप निकला है और इस सांप ने एक यात्री को काट लिया। यात्री को तत्काल ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1855521887385977269

सांप देख मची भगदड़

आपको बता दें कि ये घटना ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर घटी। जब मुंबई से निकली दादर-अमृतसर एक्सप्रेस, जो भोपाल से दिल्ली की ओर जा रही थी जैसे ही ग्वालियर के (Snake In Train) पास पहुंची तो ट्रेन के जनरल कोच में अचानक हड़कंप मच गया, क्योंकि यात्रियों ने वहां सांप को घूमते हुए देखा। इस दृश्य से लोग घबरा गए और कोच में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें- गरीबों का 3 करोड़ डकार गए अधिकारी: भवन निर्माण के लिए मिलनी थी राशि, 2 पूर्व CMO सहित 6 कर्मचारियों पर एफआईआर

[caption id="attachment_695459" align="alignnone" width="644"]publive-image काल्‍पनिक पिक्‍चर्स[/caption]

मौके पर पहुंचा था सुरक्षा बल

आपको बता दें कि टीकमगढ़ निवासी भगवान दास जो कोच में बैठे हुए थे। इन्‍हें सांप ने काट लिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के डिप्टी (Amritsar Express Mein Saanp) स्टेशन सुपरिंटेंडेंट और रेल सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे।

Advertisment

उन्होंने तत्काल यात्री को ट्रेन से उतारा और उसे उपचार के लिए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल (जेएएच) के मेडिसिन विभाग में भेजा। अभी भगवान दास का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

[caption id="attachment_695458" align="alignnone" width="713"]publive-image काल्‍पनिक पिक्‍चर्स[/caption]

सांप दिखने से यात्रियों में डर (Snake Bites In Train)

इस घटना के बाद यात्रियों में डर और दहशत का माहौल बन गया है। टीकमगढ़ निवासी भगवानदास, जो अपने बेटे राज के साथ दिल्ली जा रहे थे। ये जनरल बोगी (Amritsar Express Mein Saanp) में यात्रा कर रहे थे।

Advertisment

अचानक ट्रेन में सांप का दिखना यात्रियों के लिए चौंकाने वाला था। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद ट्रेन के किसी आउटर पर रुकने के दौरान या किसी स्टेशन पर सांप (Snake Bites In Train) जनरल बोगी में घुस आया होगा। लेकिन चलती ट्रेन में सांप का दिखना और एक यात्री को काट लेना एक दुर्लभ और चौंकाने वाली घटना है।

यह भी पढ़ें- हीटर के नुकसान: सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल करने से होती हैं कई परेशानियां, जानें कैसे रखें खुद को बिना हीटर के गर्म

MP Breaking News MP Snake in train Train Mein Saamp Amritsar Express Mein Saanp Train Mein Snake Indian Railwa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें