/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Snake-Attack-on-Woman-Kanpur-Domestic-violence-dahej-maang-hallet-hospital-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- दहेज न मिलने पर विवाहिता पर सांप छोड़ा गया
- बहन की सूझबूझ से महिला की जान बची
- FIR दर्ज, सात पर गंभीर धाराओं में केस
रिपोर्ट - अनुराग श्रीवास्तव
Snake Attack on Woman Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दहेज (Dowry Harassment Case in Kanpur) न मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को कमरे में बंद कर उस पर सांप (Snake Attack on Woman) छोड़ दिया। सांप के डंसने से महिला की हालत गंभीर हो गई। पीड़िता की बहन की सूझबूझ से उसकी जान बच सकी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र (Kanpur Kalyanpur Dowry Case) का है।
शादी के बाद से ही दहेज की मांग
पीड़िता रेशमा की बहन रिजवाना ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रेशमा का निकाह 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज निवासी शहनवाज से हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग (Dowry Demand) कर रहा था।
कुछ समय पहले मायके वालों ने डेढ़ लाख रुपये दिए थे।
इसके बावजूद ससुराल वाले 5 लाख रुपये अतिरिक्त की मांग पर अड़े रहे।
मांग पूरी न होने पर रेशमा को ताने, प्रताड़ना और मारपीट का सामना करना पड़ा।
साजिश के तहत कमरे में छोड़ा गया सांप
घटना 18 सितंबर 2025 की है। आरोप है कि रेशमा को जानबूझकर एक पुराने कमरे में बंद कर दिया गया और नाली के रास्ते सांप छोड़ दिया गया।
देर रात सांप ने रेशमा के पैर में काट लिया।
वह दर्द से चीखती रही, लेकिन परिवार के लोग दरवाजा खोलने के बजाय मजाक उड़ाते रहे।
पीड़िता ने किसी तरह मोबाइल से अपनी बहन को फोन किया।
बहन के पहुंचने पर रेशमा को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल (Hallet Hospital Kanpur) में भर्ती कराया गया।
पुलिस कार्रवाई और FIR दर्ज
पीड़िता की बहन रिजवाना की तहरीर पर पुलिस ने पति शहनवाज, ससुर, सास, जेठ और ननद समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दर्ज की गई धाराए
| आरोपी | संबंध | दर्ज धाराएँ |
|---|---|---|
| शहनवाज | पति | गैर इरादतन हत्या का प्रयास, दहेज उत्पीड़न |
| माता-पिता | ससुर, सास | दहेज प्रताड़ना, साजिश |
| जेठ और ननद | रिश्तेदार | सहयोग और उत्पीड़न |
थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच (Police Investigation in Kanpur) जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक नजर में
कानपुर का यह दहेज उत्पीड़न और सांप से हमला मामला (Dowry Harassment with Snake Case in Kanpur) समाज को झकझोर देने वाला है। जहां लालच और क्रूरता ने विवाहिता की जान खतरे में डाल दी। फिलहाल पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और पुलिस की कार्रवाई जारी है।
I Love Muhammad Poster Controversy: आई लव मोहम्मद पोस्टर पर यूपी-उत्तराखंड में बवाल, 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/i-love-mohammad-poster-controversy-up-uttarakhand-kanpur-unnao-bareilly-lucknow-kashipur-fir-lathicharge-hindi-news-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में “आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद” (I Love Mohammad Poster Controversy) लगातार बढ़ता जा रहा है। बारावफात (Eid-e-Milad-un-Nabi) जुलूस के दौरान कानपुर से शुरू हुआ यह विवाद अब बरेली, उन्नाव, लखनऊ और यहां तक कि उत्तराखंड के काशीपुर तक फैल चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे्ं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें