Advertisment

Branded Cigarette Taskari: भोपाल में विदेशों से सिगरेट की हो रही थी तस्करी, 20 लाख की विदेशी ब्रांड की सिगरेंटें जब्त

Branded Cigarette Taskari: भोपाल में विदेशों से सिगरेट की हो रही थी तस्करी, 20 लाख की विदेशी ब्रांड की सिगरेंटें जब्त smuggled-20-million-imported-cigarettes-brought-to-Bhopal-by-smuggling-police-seized

author-image
Bansal news
Branded Cigarette Taskari: भोपाल में विदेशों से सिगरेट की हो रही थी तस्करी, 20 लाख की विदेशी ब्रांड की सिगरेंटें जब्त

भोपाल। प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह के सख्त निर्देशों के बाद प्रदेश में नशे के माफियाओं के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जहां पुलिस ने प्रदेश के इंदौर सहित कई जगहों पर नशीले पदार्थ पकड़े हैं, वहीं राजधानी में विदेशों से तस्करी कर आने वाली नशीली सिगरेटों को भी पुलिस ने जब्त किया है। राजस्व अधिसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर एक लाख से अधिक सिगरेटें जब्त की हैं। बता दें कि हाल ही में पुलिस ने इंदौर सहित कई जगह घेराबंदी कर नशे के तस्करों को गिरफ्तर किया है। इससे पहले पुलिस ने गांजा अफीम सहित अन्य नशीली सामग्री के तस्करों को पकड़ा है। अब तस्करों के हाथ से पुलिस को विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त की है।

Advertisment

कैंसर जागरुकता चेतावनी नहीं थी
डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि हमें 1 लाख से अधिक विदेशी ब्रांड की सिगरेट अलग-अलग स्थानों से मिली हैं। इसकी कीमत 20 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है। इन सिगरेटों को अलग-अलग छापामार कार्रवाई के बाद जब्त किया गया है। ये सभी सामग्री विदेशों से तस्करी करके लाई गई थी। इन सिगरेट के पैकेट पर कैंसर जागरुता चेतावनी भी नहीं थी। डाआरआई के अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा यह नियम बनाया गया है कि सिगरेट के डब्बे पर कैंसर की चेतावनी अवश्य लगाई जाए। यह सभी सिगरेंटें विदेशों से तस्करी की गई थीं।

News Bansal Group Bansal News CG Breaking News police bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news bhopal Bansal News MP CG bhopal taskari bjp Breaking cigrete jabt nasheele padarth videhsi brand ki cigrete videsho se taskari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें