Advertisment

Smriti Mandhana: होलकर स्टेडियम में बहुरानी पर रहेंगी इंदौरियों की नजरें, क्रांति गौड़ से भी बड़ी उम्मीदें

Smriti Mandhana Indore Bahu: भारत- इंग्लैंड महिला वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान इंदौरियों की नजर स्मृति मंधाना पर रहेंगी। वे इंदौर की बहू बनने वाली है। पलाश मुच्छल से उनकी सगाई हुई है।

author-image
BP Shrivastava
Smriti Mandhana Indore Bahu

Smriti Mandhana Indore Bahu

हाइलाइट्स

  • स्मृति मंधाना अब इंदौर की बहू
  • एमपी की क्रांति पर रहेंगी सबकी नजरें
  • रिश्ता के बाद स्मृति इंदौर में खेल रही पहला मैच
Smriti Mandhana Indore Bahu: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इन दिनों मैदान के साथ-साथ अपने निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में हैं। उनकी जिंदगी में अब एक नई पारी शुरू होने वाली है, संगीत की दुनिया के मशहूर नाम पलाश मुच्छल के साथ।
Advertisment

पलास ने दी थी रिश्ते की जानकारी

दरअसल, हाल ही में इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) ने स्मृति मंधाना से अपने रिश्ते का खुलासा किया। पलाश ने कहा था "वह जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं। बस इतना ही कहना चाहता हूं, मैंने आपको हेडलाइन दे दी है।

मंधाना पर रहेंगी फैंस की नजरें 

पलाश के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जैसे खुशी की लहर दौड़ गई हो। इंदौर के फैंस अब कह रहे हैं, स्मृति मंधाना हमारी टीम इंडिया की उपकप्तान नहीं, अब तो हमारी इंदौर की बहू हैं ! शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दोहरी खुशी का मौका है, एक तरफ मंधाना का शानदार खेल, और दूसरी ओर उनका इंदौर से जुड़ाव। अब फैंस न सिर्फ उनके चौकों-छक्कों पर झूमना चाहते हैं, बल्कि जल्द ही उन्हें अपने शहर की नई बहू के रूप में स्वागत करने का भी इंतजार कर रहे हैं।

[caption id="attachment_917544" align="alignnone" width="889"]publive-image एमपी की क्रांति गौड़ और स्मृति मंधाना।[/caption]

Advertisment

क्रांति गौड़ से बड़ी उम्मीद

क्रांति गौड़ 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया था उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 3 मेडन ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 अहम विकेट झटके, जिससे टीम को 88 रन से शानदार जीत हासिल हुई। उनके इस कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

इंदौर से खास रिश्ता

स्मृति मंधाना अब जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं। उनका रिश्ता इंदौर के जाने-माने संगीतकार पलाश मुच्छल से तय हुआ है। दोनों की सगाई पिछले साल पलक मुच्छल की शादी के दौरान हुई थी। अब जल्द ही दोनों विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। पलाश मुच्छल एक संगीतकार और सोशल वर्कर हैं, जो अपनी बहन पलक के साथ मिलकर हृदय रोग से पीड़ित गरीब बच्चों की मदद करते हैं। अब तक उन्होंने 25 करोड़ रुपए से ज्यादा इकट्ठा कर 885 से अधिक बच्चों की जान बचाई है।

स्मृति मंधाना का क्रिकेट सफर

  • भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी सितारों में से एक हैं।
  • क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाली पहली इंडियन विमेंस प्लेयर हैं।
  • भारत की सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड उनके नाम है।
  • विमेंस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलती हैं।
  • घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करती हैं।
  • उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2018, 2022) और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2025) जैसे अवॉर्ड मिल चुके हैं।
Advertisment

यह भी जानें...

स्मृति का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता श्रीनिवास मंधाना व्यवसायी हैं और मां स्मिता मंधाना गृहिणी हैं। बचपन से ही क्रिकेट के प्रति उनका झुकाव रहा और आज वे महिला क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिनी जाती हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS ODI: भारत ने दिया 137 रन का लक्ष्य, केएल राहुल ने 38 और अक्षर पटेल ने 31 रन बनाए, हेजलवुड ने लिए 4 विकेट

Ind vs Eng ODI Indore Match: महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने विमेंस को जीत जरूरी, इंग्लैंड से आज मुकाबला

Advertisment

Ind vs Eng ODI Indore Match

Ind vs Eng ODI Indore Match: महिला वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मैच आज यानी 19 अक्टूबर को इंदौर में होगा। जहां भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। 27 हजार दर्शकों की क्षमता वाले उषा राजे होलकर स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए 18 हजार टिकट बिक चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

India vs England smriti mandhana womens cricket team Indore match Ind vs Eng ODI Indore Match Indian women cricketer Indore bahu Kranti Gaud performance Palash Muchhal Usha Raje Stadium Women’s ODI World Cup 2025 Women’s World Cup 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें