Advertisment

Smriti Mandhana Fastest Century: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास... जमाई 50 गेंदों पर सेंचुरी, दूसरा सबसे तेज शतक

Smriti Mandhana Fastest Century: स्मृति मंधाना ने ODI क्रिकेट इतिहास में भारत की ओर से सबसे तेज संचुरी लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है। वे विमेंस ODI में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं।

author-image
BP Shrivastava
Smriti Mandhana Fastest Century

Smriti Mandhana Fastest Century

हाइलाइट्स

  • स्मृति ने ODI क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाली भारतीय बल्लेबाज बनीं
  • स्मृति ने सबसे तेज सेंचुरी बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
  • स्मृति मंधाना ने 50 गेंदों में बनाई सेंचुरी, पारी में कुल 125 रन बनाए
Advertisment

Smriti Mandhana Fastest Century: भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ODI क्रिकेट इतिहास में भारत की ओर से सबसे तेज संचुरी लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है। मंधाना ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार, 20 सितंबर को सिर्फ 50 गंदों में सेंचुरी जमा दी। विमेंस वनडे में मंधाना ने अपने 70 गेंदों में सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड में सुधार किया है। यदि ओवरऑल विमेंस वनडे की बात करें, तो मंधाना का यह दूसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग 45 गेंदों में सेंचुरी लगा चुकी हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे में टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 63 गेंदों पर 125 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1969452749616979982

ऑस्ट्रेलिया ने मैच के साथ वनडे सीरीज जीती

मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47.5 ओवर में 412 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 47 ओवर में 369 रन ही बना सकी। और ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला 43 रन से जीत लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

Advertisment

publive-image

मंधाना के नाम भारत की सबसे तेज सेंचुरी

स्मृति मंधाना ने सबसे पहले 23 गेंदों में ही हाफ सेंचुरी पूरी की। यह भारत की ओर से महिला वनडे में सबसे तेज अर्धशतक रहा। फिर मंधाना ने अपना शतक 50वीं गेंद पर पूरा कर लिया, जो भारत की ओर से विमेंस ओडीआई में किसी महिला बल्लेबाज की सबसे तेज सेंचुरी है। इसी के साथ मंधाना ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। साथ ही विमेंस ओडीआई में किसी बल्लेबाज का ये दूसरा सबसे तेज शतक भी रहा। मंधाना ने विमेंस ओडीआई में ये लगातार दूसरा शतक लगाया।

publive-image

स्मृति ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

वनडे क्रिकेट में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में स्मृति मंधाना ने भारत की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने पुरुष टीम के विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों पर शतक बनाया था। मंधाना ने अपनी पारी में 125 रन बनाए।

लैनिंग नाम सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड

विमेन्स ODI में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)

  • 45- मेग लैनिंग vs न्यूजीलैंड, नॉर्थ सिडनी ओवल, 2012
  • 50- स्मृति मंधाना vs ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 2025*
  • 57- करेन रोल्टन vs साउथ अफ्रीका, लिंकन, 2000
  • 57- बेथ मूनी vs भारत, दिल्ली, 2025*
  • 59- सोफी डिवाइन vs आयरलैंड, डबलिन, 2018
  • 60- चमारी अटापट्टू vs न्यूजीलैंड, गॉल, 2023
Advertisment

publive-image

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सेंचुरी (विमेंस ओडीआई)

  • 4- स्मृति मंधाना, 2024 में
  • 4- स्मृति मंधाना, 2025 में
  • 4- तजमिन ब्रिट्स, 2025 में

publive-image

विमेंस वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी

  • 15- मेग लैनिंग
  • 13- सूजी बेट्स
  • 13- स्मृति मंधाना
  • 12- टैमी ब्यूमोंट

तीसरे वनडे में दो सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी बनी

ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये विमेंस ओडीआई में संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इससे पहले 1997 में डेनमार्क के खिलाफ तीन विकेट पर 412 रन बनाए थे। बेथ मूनी ने 75 गेंदों में 138 रनों की पारी खेली, जिसमें 23 चौके के अलावा एक छक्का शामिल रहा। वहीं जॉर्जिया वॉल (81 रन) और एलिसा पेरी (68 रन) भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहीं। बेथ मूनी ने इस दौरान 57 गेंदों पर ही सेंचुरी पूरी की। भारत की ओर से अरुंधाति रेड्डी ने तीन, रेनुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट झटके। वहीं भारत की ओर से मंधाना ने 125 रन बनाए। कप्तान मनप्रीत कौर ने (52) और दीपिका शर्मा ने (72) हाफ सेंचुरी जमाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गार्थ ने तीन विकेट और मेगन शुट्ट ने दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें:  एशिया कप में लड़कर हारा ओमान, भारत ने 21 रन से जीता मैच

Ind Vs Pak Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, कुलदीप ने झटके 3 विकेट, सूर्यकुमार ने खेली कप्तानी पारी

Advertisment

Ind Vs Pak Asia Cup 2025 Match Result

Ind Vs Pak Asia Cup 2025 Match Result: भारत ने एशिया कप 2025 टी20 ग्रुप-ए मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत हासिल की। रविवार,14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। जबाव में भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 131 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Smriti Mandhana fastest century Smriti Mandhana ODI record IND vs AUS Women 3rd ODI India women fastest hundred Smriti Mandhana news Indian women cricket
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें